IND vs Aus: यशस्वी जायसवाल को समझ नहीं आई स्टार्क की बॉल, गोल्डन डक पर हुए आउट, वीडियो में देखें जादुई बॉल
India vs Australia 2nd Test: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी उत्तर भारतीय टीम ने मैच की पहली ही गेंद पर विकेट गंवा दिया. मिशेल स्टार्क ने पहली ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल को LBW आउट कर दिया. खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने 2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 8 रन बना लिए हैं.
India vs Australia 2nd Test: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी उत्तर भारतीय टीम ने मैच की पहली ही गेंद पर विकेट गंवा दिया. मिशेल स्टार्क ने पहली ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल को LBW आउट कर दिया. खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने 2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 8 रन बना लिए हैं.
आज यशस्वी जायसवाल के पास कई रिकार्ड बनाने का सुनहरा मौका था, लेकिन उन्होंने इस पारी में वो मौका खो दिया है. यशस्वी जायसवाल के लिए यह साल किसी सपने से कम नहीं रहा है. उन्होंने 2024 में 12 टेस्ट मैचों में 58.18 की औसत से 1,280 रन बनाए हैं. अब वह जो रूट को पीछे छोड़कर साल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते थे. लेकिन इस मैच की पहली पारी में उन्होंने अपने विकेट गवा दिया.
भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
Also Read
- India vs Australia 2nd Test LIVE Score: भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला, आर अश्विन समेत ये खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में शामिल
- जो रूट और यशस्वी जायसवाल में चल रही जबरदस्त जंग, क्या भारतीय ओपनर पिंक बॉल टेस्ट में करेगा पलटवार
- IND vs AUS, 2nd Test Adelaide Weather Updates: टीम इंडिया की बड़ी मुसीबत, खराब पिच के बाद अब बिगड़ा मौसम, आया नया अपडेट