India vs Australia 2nd Test: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी उत्तर भारतीय टीम ने मैच की पहली ही गेंद पर विकेट गंवा दिया. मिशेल स्टार्क ने पहली ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल को LBW आउट कर दिया. खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने 2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 8 रन बना लिए हैं.
आज यशस्वी जायसवाल के पास कई रिकार्ड बनाने का सुनहरा मौका था, लेकिन उन्होंने इस पारी में वो मौका खो दिया है. यशस्वी जायसवाल के लिए यह साल किसी सपने से कम नहीं रहा है. उन्होंने 2024 में 12 टेस्ट मैचों में 58.18 की औसत से 1,280 रन बनाए हैं. अब वह जो रूट को पीछे छोड़कर साल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते थे. लेकिन इस मैच की पहली पारी में उन्होंने अपने विकेट गवा दिया.
FIRST BALL OF THE TEST!
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 6, 2024
Mitchell Starc sends Adelaide into delirium.#AUSvIND | #PlayOfTheDay | @nrmainsurance pic.twitter.com/pIPwqlX3dJ
अगर आज के प्लेइंग इलेवन की बात करे तो रोहित शर्मा और शुभमन गिल जो पहले टेस्ट में नहीं खेले थे, इस बार प्लेइंग इलेवन में शामिल हैं. रोहित ने पुष्टि की है कि वह नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे. इस निर्णय के अनुसार, केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करेंगे, जबकि विराट कोहली और शुभमन गिल क्रमशः नंबर 4 और 5 पर खेलेंगे.
2ND Test. WICKET! 0.1: Yashasvi Jaiswal 0(1) lbw Mitchell Starc, India 0/1 https://t.co/upjirQCmiV #AUSvIND
— BCCI (@BCCI) December 6, 2024
आज का प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.
2ND Test. 0.4: Mitchell Starc to Shubman Gill 4 runs, India 4/1 https://t.co/upjirQCmiV #AUSvIND
— BCCI (@BCCI) December 6, 2024
भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.