IND vs AUS: सिडनी में अचानक भारतीय टीम के कप्तान बने विराट कोहली, जानें क्या है पूरा मामला
IND vs AUS: भारत की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह को चोट की वजह से मैदान से बाहर जाना पड़ा. ऐसे में टीम इंडिया की कप्तानी विराट कोहली को करते हुए देखा गया.
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का अंतिम मैच सिडनी में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को बाहर बैठाया गया और भारतीय टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह के हाथों मे सौंपी गई. हालांकि, इस मैच में अचानक से भारत की कप्तानी दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली करते हुए दिखाई दिए.
दरअसल, ऐसा तब देखने को मिला जब टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे बुमराह को चोट की वजह से मैदान से बाहर जाना पड़ा. इसके बाद भारत की कप्तानी के लिए विराट को कहा गया और उन्होंने मोर्चा संभाला. वे बुमराह के बाहर होने के बाद मेन इन ब्लू की कप्तानी करते हुए नजर आए.
विराट कोहली ने की टीम इंडिया की कप्तानी
दरअसल, इस दौरे के लिए रोहित को टीम का कप्तान बनाया गया था लेकिन खराब फॉर्म की वजह से उन्हें पांचवें टेस्ट मैच से ड्रॉप कर दिया गया. इसके बाद उपकप्तान बुमराह ने मोर्चा संभाला लेकिन अब मैच के दूसरे दिन बुमराह के चोटिल होने की खबर सामने आ रही है.
बुमराह चोट की वजह से जब मैदान से बाहर गए, तो उस समय विराट को टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई. ऐसे में कोहली एक बार फिर से भारत की टेस्ट फॉर्मेट में अगुवाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि इस दौरे पर विराट कई बार रोहित शर्मा की भी मदद करते हुए नजर आए हैं.
जसप्रीत बुमराह हुए चोटिल
बता दें कि बुमराह ने लंच ब्रेक के बाद मात्र एक ओवर की गेंदबाजी की और इसके बाद दूसरे सत्र में गेंदबाजी करते हुए उन्हें नही देखा गया. अब खबर सामने आ रही है कि जसप्रीत को चोट लगी है और वे सहज महसूस नहीं कर रहे हैं, ऐसे में उन्हें अस्पताल ले जाया गया है और जल्द ही उनको लेकर कोई बड़ी खबर सामने आ सकती है.
बुमराह ने इस दौरे पर अब तक काफी गेंदबाजी की है और वे लगातार पांचों मुकाबलों में खेलते हुए आए हैं. ऐसे में अधिक गेंदबाजी के कारण ही उन्हें चोट का सामना करना पड़ा है. हालांकि, भारतीय फैंस को उम्मीद होगी कि वे जल्द ही स्वस्थय होकर मैदान पर वापस लौटें.