menu-icon
India Daily

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की मेलबर्न में की शानदार वापसी, टीम इंडिया को हराकर सीरीज के साथ WTC फाइनल की तरफ मजबूती से बढ़ी

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में टीम इंडिया को हार का समाना करना पड़ा है. मेलबर्न टेस्ट में आखिरी दिन सोमवार को टीम इंडिया के सामने 340 रन का टारगेट मिला था.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
IND vs AUS
Courtesy: Social Media

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में टीम इंडिया को हार का समाना करना पड़ा है. मेलबर्न टेस्ट में आखिरी दिन सोमवार को टीम इंडिया के सामने 340 रन का टारगेट मिला था. जवाब में भारतीय टीम 155 रन पर ऑलआउट हो गई. इस मुकाबले में भारत को 184 रनों से हार झेलनी पड़ी. भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 84 रनों की पारी खेली, लेकिन वे हार को टाल नहीं सके.

टेस्ट क्रिकेट में ये 49वीं बार है जब 300 प्लस के टोटल का पीछा करते हुए टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के बाद भारतीय टीम अब सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई है. ऑस्ट्रेलिया ने 5वें दिन अपने स्कोर में 6 रन और जोड़े और भारत को 340 रन का टारगेट दिया. यशस्वी जायसवाल को छोड़कर भारत के किसी बल्लेबाज ने जिगरा नहीं दिखाया. टीम के बड़े-बड़े दिग्गज फेल हो गए.  

यशस्वी जायसवाल के साथ हुई धोखा? 

भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने 208 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेली. जायसवाल के आउट होने पर विवाद हो गया. थर्ड अंपायर के विवादित फैसले के चलते उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा. उन्हें कैच आउट दिया गया, लेकिन  स्निको मिटर में गेंद जब बल्ले के नजदीक से पास हुई तो कई हलचल नहीं दिखी. थर्ड अंपायर्स के इस फैसले के चलते मैच पलट गया. जायसवाल के अलावा कोई भारतीय बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया. यशस्वी का विकेट गिरा, तब भारत को मैच ड्रॉ कराने के लिए 22 ओवर खेलने थे और 3 विकेट बाकी थे. मैच यहां से ड्रॉ भी हो सकता था. जायसवाल के आउट होते ही टीम के बाकी बल्लेबाज बिखर गए. 

दिग्गज बल्लेबाजों ने दिया दगा

ऑस्ट्रेलिया ने मैच में पहले बैटिंग करते हुए 474 रन बनाए थे, जिसके जवाब में टीम इंडिया 369 रनों पर ढेर हो गई थी. 105 रनों की बढ़त के साथ ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 234 रन बनाए. जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में 5 विकेट लिए. पांचवें दिन भारत के दिग्गज बल्लेबाजों ने निराश किया. रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक किसी ने दम नहीं दिखाया. टॉप ऑर्डर बैटर्स के खराब परफॉर्मेंस किया. बल्लेबाज रोहित शर्मा 9 रन, केएल राहुल 0 और विराट कोहली 5 रन पर आउट हुए. 

यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत आखिर में विकेट पर टिककर कुछ रन बनाए. दोनों ने 88 रनों की साझेदारी की. लेकिन पंत ने खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा दिया. इसके बाद जडेजा और रेड्डी के भी विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए.