Champions Trophy 2025

IND vs AUS: स्टंप पर गेंद लगने के बावजूद ऑउट नहीं हुए स्टीव स्मिथ, देखें ये चमत्कारिक नजारा

भारत के खिलाफ खेले जा रहे इस मुकाबले में कंगारू टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने शानदार अर्धशतक लगाया. लेकिन उनके इस अर्धशतक में स्मिथ की किस्मत ने भी साथ दिया और इसी वजह से वे भारत के खिलाफ शानदार पारी में खेलने में कामयाब रहे. दरअसल, गेंद स्टंप पर लगने के बाद भी विकेट नहीं गिरा और ये एक अजीब घटना थी.

Social Media

IND vs AUS: दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला. बता दें कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और वे भारत के स्पिनर्स के खिलाफ लगातार अटैक करते रहे और इसी वजह से उनका रन रेट अधिक नीचे नहीं गिरा.

हालांकि, भारत के खिलाफ खेले जा रहे इस मुकाबले में कंगारू टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने शानदार अर्धशतक लगाया. लेकिन उनके इस अर्धशतक में स्मिथ की किस्मत ने भी साथ दिया और इसी वजह से वे भारत के खिलाफ शानदार पारी में खेलने में कामयाब रहे. दरअसल, गेंद स्टंप पर लगने के बाद भी विकेट नहीं गिरा और ये एक अजीब घटना थी.

स्टंप पर गेंद लगने के बाद भी ऑउट नहीं हुए स्मिथ

दरअसल, ये अजीब घटना ऑस्ट्रेलिया की पारी के 14वें ओवर में घटी. इस ओवर में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने गेंद अक्षर पटेल को थमाई थी और उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की. इस ओवर में पटेल ने कंगारू बल्लेबाजों को खूब परेशान किया और इसी कड़ी में इस ओवर की आखिरी गेंद पर स्मिथ क्रीज पर थे और एक अजीबोगरीब घटना घटी.

अक्षर ने गेंद फेंकी और स्मिथ ने उनके खिलाफ बाहर निकलकर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन वे इसमें नाकाम रहे. हालांकि, इसके बाद गेंद उनके पैच पर लगी और फिर स्टंप पर जाकर लगी. हालांकि, इसके बाद भी बेल्स नहीं गिरी और ये नजारा देखकर भारतीय खिलाड़ी भी हैरान रह गए. 

स्मिथ की शानदार पारी

भारत के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए स्मिथ ने अर्धशतक लगाया. उन्होंने इस मुकाबले में 96 गेंदों का सामना करते हुए 73 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौका और एक चक्का निकला.