IND vs AUS: ऑस्टेलिया के खिलाफ दुबई में खेले जा रहे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का एक गजब का थ्रो देखने को मिला. बता दें कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद उनके बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 250 से अधिक का स्कोर बना लिया.
इस मुकाबले में कप्तान स्मिथ और विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने अर्धशतकीय पारी खेली. वे अपनी टीम को 300 के करीब ले जा रहे थे लेकिन अय्यर के शानदार थ्रो के चलते वे रन ऑउट हो गए और ऑस्ट्रेलिया का एक बड़ा स्कोर बनाने का सपना टूट गया. उनके इस रॉकेट थ्रो का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उनकी फुर्ती देखी जा सकती है.
ऑस्ट्रे्लिया की पारी का 48वां ओवर चल रहा था और इस ओवर में भारत के लिए स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करने के लिए आए. इस ओवर की पहली गेंद पर एलेक्स कैरी स्ट्राइक पर थे और उन्होंने गेंद को गैप में धकेल दिया और फिर पहला रन पूरा कर लिया. इसके बाद वे दूसरा रन लेने के चक्कर में वे रन ऑउट हो गए.
अय्यर के हाथ में गेंद गई और उन्होंने एक शानदार सीधा थ्रो फेंका और गेंद सीधे स्टंपर जाकर लगी. कैरी क्रीज के अंदर भी नहीं पहुंच सके और उन्हें पवेलियन वापस लौटना पड़ा. इसका वीडियो भी सामने आया है और इसमें उनके रॉकेट थ्रो को देखा जा सकता है. अय्यर की फुर्ती की वजह से भारत को एक सफलता मिली.
— The European Lad (@TheEuropeanDadd) March 4, 2025
कैरी ने इस मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगा दिया. उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ 57 गेंदों पर 61 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और एक छक्का निकला. उनकी इस पारी की वजह से ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में 49.3 ओवरों में 264 रनों पर ऑलऑउट हो गई.