menu-icon
India Daily

IND vs AUS: सिडनी टेस्ट से बाहर हुआ सीनियर प्लेयर, ऑस्ट्रेलिया टीम में नए खिलाड़ी को मौका

वेब्स्टर ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट मैचों में अपनी जगह साबित करने का मौका मिलेगा. ब्यू वेब्स्टर को टीम में जगह हालांकि पर्थ टेस्ट में मिली हार के बाद ही मिल चुकी थी. पर्थ टेस्ट के दौरान मिचेल मार्श को इंजरी हो गई थी, जिसे देखते हुए बैक-अप के तौर पर वेब्स्टर को टीम में शामिल किया गया था.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Aus Team
Courtesy: Social Media

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर खेला जाएगा. इस महत्वपूर्ण टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. इस बार टीम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने सिडनी टेस्ट के लिए टीम का चयन किया जिसमें मिचेल मार्श को बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह पर ब्यू वेब्स्टर को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है. यह बदलाव टीम के रणनीतिक फैसले का हिस्सा माना जा रहा है, ताकि ब्यू वेब्स्टर के रूप में एक नया चेहरा ऑस्ट्रेलियाई टीम में अपनी छाप छोड़ सके.

ब्यू वेब्स्टर जो एक युवा और प्रतिभाशाली ऑलराउंडर हैं को टेस्ट टीम में स्थान मिलने से उनके करियर के लिए यह एक बड़ी अवसर हो सकता है. वेब्स्टर ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट मैचों में अपनी जगह साबित करने का मौका मिलेगा. ब्यू वेब्स्टर को टीम में जगह हालांकि पर्थ टेस्ट में मिली हार के बाद ही मिल चुकी थी. पर्थ टेस्ट के दौरान मिचेल मार्श को इंजरी हो गई थी, जिसे देखते हुए बैक-अप के तौर पर वेब्स्टर को टीम में शामिल किया गया था. 

मिचेल मार्श का कटा पत्ता

मिचेल मार्श के फॉर्म खराब चल रहा है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के किसे मैच में उनका बल्ला नहीं चला है. ट्रॉफी की 7 पारियों में बल्ले से बस 10.42 की औसत से 73 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 6 पारियों में केवल 3 विकेट लिए हैं. खराब प्रदर्शन के चलते उनका पत्ता टीम से काट दिया गया.  

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह टेस्ट मैच सीरीज का आखिरी और बहुत अहम मुकाबला होगा. दोनों टीमें इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेंगी. जहां एक ओर भारतीय टीम अपनी मजबूत बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ मैदान में उतरेगी, वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया को अपनी टीम के नए संयोजन से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI

सैम कॉन्स्टस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेब्स्टर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड