IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में फिलाहाल टीम इंडिया की स्थिति बहुत ही नाजुक दिखाई दे रही है. कंगारू टीम के लिए सिडनी में स्टार पेसर स्कॉट बोलैंड ने दूसरी पारी में 6 विकेट अपने नाम किए. इसी के साथ उन्होंने अब एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
बता दें कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और यहां तक कि जोश हेजलवुड भी कभी भी ऐसा कारनामा नहीं कर सके हैं. बोलैंड ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर अपनी टीम को इस मुकाबले में लगभग जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया है.
दरअसल, सिडनी के इस मैदान पर बोलैंड ने पहली पारी में भी शानदार गेंदाबाजी की थी. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 20 ओवर में 31 रन खर्च करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए थे. इस दौरान उन्होंने 8 मेडन ओवर भी डाले थे. इसके बाद दूसरी इनिंग में भी इस खिलाड़ी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा.
दूसरी पारी में बोलैंड ने 16.5 ओवरों की गेंदबाजी की और 45 रन देते हुए 6 भारतीय बल्लेबाजों को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया. इसी के साथ उनके इस मैच में कुल 10 विकेट हो गए हैं. अब 10 विकेट लेने के साथ ही बोलैंड ने एक खास कारनामा किया है. वे सिडनी के मैदान पर 10 विकेट हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलिया के मात्र दूसरे पेसर बने हैं.
Scott Boland's match figures:
— 7Cricket (@7Cricket) January 5, 2025
Overs: 36.5
Maidens: 13
Wickets: 10
Runs: 76
Here's all 10 of his wickets 🔥 #AUSvIND pic.twitter.com/RMVLn8PbiQ
बता दें कि बोलैंड से पहले ये कारनामा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा कर चुके हैं. मैकग्रा ने भारत के खिलाफ ही साल 2000 में इसी मैदान पर 10 विकेट लेने का कारनामा किया था। इसी के साथ वे ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले पेसर बने थे. अब इस सूची में बोलैंड का नाम भी शामिल हो गया है और वे ऐसा करने वाले दूसरे गेंदबाज बने हैं.