ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में भारत के गेंदबाजों की जबरदस्त वापसी देखने को मिली है. टीम इंडिया ने पहली पारी में भले ही 4 रनों की मामूली बढ़त हासिल कर सकी लेकिन भारत अब इस मैच में पूरी तरह से वापस आ चुका है.
इस मुकाबले के दौरान भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने एक शानदार कैच लपका है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. जायसवाल ने हवा में छलांग लगाते हुए बेहतरीन कैच लपका और भारत को एक और सफलता दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर रहे स्टार खिलाड़ी ब्यू बेव्सटर बल्लेबाजी कर रहे थे. इस दौरान भारत के लिए युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा गेंदबाजी करने के लिए आए. उन्होंने गेंद फेंकी और ब्यू एक बड़ा शॉट लगाने चाहते थे लेकिन जायसवाल बीच में आ गए और उन्होंने एक हैरान करने वाला कैच लपक लिया.
यशस्वी ने हवा में उड़ते हुए छलांग लगाई और एक ऐसा कैच लपका, जिसे देखकर आपकी आंखों को भी यकीन नहीं होगा. इस कैच के बाद स्टैंड में बैठे रोहित शर्मा भी खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने जायसवाल के लिए तालियां बजाई. अब रोहित का रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
— Drizzyat12Kennyat8 (@45kennyat7PM) January 4, 2025
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में 185 रन बनाए थे और टीम इंडिया द्वारा खराब बल्लेबाजी का प्रदर्शन देखने को मिला था. इसके बाद गेंदबाजों से वापसी की उम्मीद थी और बिल्कुल ऐसा ही हुआ. भारत ने कंगारू टीम को 181 रनों पर समेट दिया और 4 रनों की बढ़त भी हासिल कर ली.
भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला मैच खेल रहे प्रसिद्ध कृष्णा ने बेहतरीन गेंदबाजी की. कृष्णा ने 15 ओवर में 42 रन देते हुए 3 बल्लेबाजों को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया. तो वहीं मोहम्मद सिराज ने भी 3 सफलता हासिल की, जबकि जसप्रीत बुमराह और नीतिश कुमार रेड्डी ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.