IND vs AUS: रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट से हुए बाहर, इंडिया के स्क्वाड में भी नहीं उनका नाम
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का 5वां टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. टॉस कराने रोहित शर्मा नहीं आए. जसप्रीत बुमराह ब्लैजर पहनकर भारत से टॉस कराने पहुंचे। यानी कप्तान रोहित शर्मा ने खुद को ड्रॉप कर दिया, वह पांचवां टेस्ट नहीं खेल रहे। रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल खेल रहे हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का 5वां टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. टॉस कराने रोहित शर्मा नहीं आए. जसप्रीत बुमराह ब्लैजर पहनकर भारत से टॉस कराने पहुंचे. यानी कप्तान रोहित शर्मा ने खुद को ड्रॉप कर दिया, वह पांचवां टेस्ट नहीं खेल रहे. रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल खेल रहे हैं.
सिडनी से जो खबर आ रही है वो चौंकाने वाली है. रोहित शर्मा को सिर्फ प्लेइंग इलेवन से ही टीम के स्क्वाड से भी बाहर कर दिया गया है. टॉस के बाद भारत की जो टीम प्लेयर की लिस्ट शेयर की गई उसमें रोहित शर्मा का नाम ही नहीं था. टीम इंडिया की स्क्वाड लिस्ट में कुल 16 नाम थे, जिसमें से रोहित गायब थे.
लिस्ट से रोहित का नाम गायब
मैच से पहले दोनों टीमों की तरफ से अपनी-अपनी टीम शीट जारी की जाकी है. इसमें टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों के नाम शामिल होते हैं. प्लेइंग इलेवन इसी से चुनी जाती है. सिडनी टेस्ट के लिए इसी टीम लिस्ट रोहित शर्मा का नाम गायब है. लिस्ट में प्लेइंग इलेवन के अलावा देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, अभिमन्यु ईश्वरन, सरफराज खान और हर्षित राणा का नाम था.
रोहित का टेस्ट करियर खत्म
अब ये लगभग कंफर्म हो गया है कि रोहित शर्मा ने अपना आखिरी टेस्ट मैच मेलबर्न में खेल लिया है. शायद ही वह टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच खेलते नजर आएं. स्क्वाड में ही ना होना क्या इस बात का संकेत है कि रोहित शर्मा का टेस्ट करियर खत्म हो गया है. ये भारत के क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ कि कोई कप्तान टीम से बाहर हो गया हो.
रोहित शर्मा का फॉर्म खराब चल रहा है. पिछले 4 महीने में उनके रन नहीं आए हैं. फॉर्म और उम्र दोनों रोहित के साथ नहीं है. ऑस्ट्रेलिया सीरीज में रोहित बुरी तरह फ्लॉप रहे. पिछले 3 मैचों में उनके बल्ले से कोई फिफ्टी नहीं निकली. अब 38 साल की उम्र में उनकी टीम वापसी मुश्किल है. उनका टेस्ट करियर खत्म हो गया है.
सिडनी टेस्ट में भारत का प्लेइंग इलेवन
भारत: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.