IND vs AUS: रोहित शर्मा ने एकाएक मारी ग्राउंड में एंट्री, ड्रिंक्स ब्रेक में बुमराह को दे गए टिप्स!

IND vs AUS: रोहित शर्मा जब मैदान पर थे तब बाकी के खिलाड़ी हडल बनाकर बात कर रहे थे, लेकिन बुमराह, रोहित शर्मा और पंत अकेले में कुछ बात करते नजर आए. हालांकि रोहित ने ना खिलाड़ियों को पानी पिलाया और ना ही छाता पकड़ा.

Social Media

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच में रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं. उन्होंने खुद को आराम देने का फैसला किया. जसप्रीत बुमराह उनकी जगह टीम की कमान संभाल रहे हैं. सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन रोहित शर्मा ने एकाएक फिल्ड में एंट्री मारी तो फैंस हैरान रह गए. दूसरे दिन के पहले सेशन के दौरान हुए ड्रिक्स ब्रेक में रोहित मैदान पर आए और जसप्रीत बुमराह से बात की. 

रोहित शर्मा जब मैदान पर थे तब बाकी के खिलाड़ी हडल बनाकर बात कर रहे थे, लेकिन बुमराह, रोहित शर्मा और पंत अकेले में कुछ बात करते नजर आए. हालांकि रोहित ने ना खिलाड़ियों को पानी पिलाया और ना ही छाता पकड़ा, मगर फैंस हिटमैन की झलक देख काफी खुश हुए.

रोहित ने दिया खुद को रेस्ट!

सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट नहीं खेलने का फैसला किया.  मुकाबले की बात करें तो, दूसरे दिन का आगाज भारत के लिए शानदार रहा. जसप्रीत बुमराह ने पहले मार्नस लाबुशेन को आउट कर भारत को दिन की पहली सफलता दिलाई, इसके बाद मोहम्मद सिराज ने एक ही ओवर में सैम कॉन्सटस और ट्रैविस हेड को चलता किया. 

भारत ने की वापसी

भारत पहली पारी में 185 रनों पर ऑलआउट हो गया. लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिया है.  वेबस्टर और एलेक्स कैरी नाबाद हैं. भारत सीरीज में  1-2 से पिछड़ रहा है. अगर टीम इंडिया सिडनी टेस्ट जीतने में कामयाब रहती है तो वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी तो रिटेन करने में कामयाब रहेगी.