IND vs AUS: 19 नवंबर के दर्द का बदला, ऑस्ट्रेलिया के अरमानों पर पानी फेरेगी टीम इंडिया

टी 20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. मैच सेंट लूसिया के ग्रोस आइलेट मैदान में खेला जाएगा. शहर का मौसम खराब है. वेदर रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुबह 7 बजे से 9 बजे के बीच बारिश होने का अनुमान है. अगर मैच बारिश के कारण रद्द होता है तो ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा.

Social Media

अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम, वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल. दुनिया की दो सबसे मजबूत टीम भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने थी. भारत के करोड़ों फैंस को उम्मीद थी की 19 नवंबर 2023 को एक बार फिर से इतिहास रचा जाएगा. लेकिन कंगारुओं ने देश का सपना तोड़ दिया. हम फाइनल हार गए. इस हार का मलाल आज भी हर फैंस को है. हार के बाद भारतीय खिलाड़ी और फैन्स की आंखें नम हो गई थीं. अब एक और आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया के पास कंगारुओं को हराने के मौका है. 

टी20 वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुपर-8 का मुकाबला खेला जाना है. टीम इंडिया के पास मौका होगा कि वो ऑस्ट्रेलिया को हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाने में अपनी भूमिका निभाए ताकि 19 नवंबर का दर्द कुछ कम हो सके. रोहित शर्मा की टीम आज हर हाल में ऑस्ट्रेलिया को हराना चाहेगी, लेकिन सबकुछ मौसम पर निर्भर है. 

सुपर-8 में ये आखिरी मैच होगा. टीम इंडिया लगातार 2 मैच जीतकर सबसे ऊपर है और सेमीफाइनल के ज्यादा करीब है. ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान ने हरा दिया इससे रोमांच बढ़ गया है. अब उसे सेमीफाइनल में जाने के लिए हर हाल में टीम इंडिया को हराना होगा. हार के साथ उसका खेल खत्म हो सकता है लेकिन उससे भी बड़ी टेंशन मौसम बना हुआ है.

मैच के दौरान बारिश के आसार

मैच सेंट लूसिया के ग्रोस आइलेट मैदान में खेला जाएगा. शहर का मौसम खराब है. मैच से एक दिन पहले रविवार को भी शहर में काफी बारिश हुई और देर रात भी बारिश होने का अनुमान है. मैच सुबह खेला जाना है. मैच के दौरान भी बारिश का अनुमान है. वेदर रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुबह 7 बजे से 9 बजे के बीच बारिश होने का अनुमान है. अगर ऐसा होता है तो मैच देर से ही शुरू हो पाएगी. 

किससे सेमीफाइनल खेलेगी टीम इंडिया? 

टीम इंडिया सेमीफाइनल किससे खेलेगी? इस सवाल का जवाब आज मिल जाएगा. इंग्लैंड ने सुपर-8 के ग्रुप-2 से रविवार को ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया था. आज इस ग्रुप की दूसरी टीम का फैसला हो जाएगा. सोमवार सुबह ही इस ग्रुप के आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका का सामना वेस्टइंडीज से हो रहा है. इस मैच को जो टीम जीतेगी वह इंग्लैंड के साथ सेमीफाइनल में एंटर कर जाएगी.

भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा,  अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज 

ऑस्ट्रेलियाई टीम

 मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, ग्लेन  मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा.