IND vs AUS: दूसरी पारी में गेंदबाजी करेंगे जसप्रीत बुमराह! प्रसिद्ध कृष्णा ने चोट पर दी ताजा अपडेट

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के बाद अब बेहतर महसूस कर रहे हैं. हालांकि, उनकी गेंदबाजी को लेकर संसय बना हुआ है.

Social Media

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सिडनी में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दौरान मैदान से बाहर जाना पड़ा. इसके बाद से ही भारत के लिए बड़ा खतरा मंडरा रहा है क्योंकि इस श्रृंखला में टीम इंडिया के लिए बुमराह सबसे अहम खिलाड़ी रहे हैं.

बुमराह का चोटिल होना भारत के लिए बड़ा झटका है और लगातार ये सवाल बना हुआ है कि वे दूसरी पारी के दौरान गेंदबाजी करते हुए दिखाई देंगें या नही. ऐसे में अब बुमराह की चोट पर प्रसद्ध कृष्णा ने बड़ी जानकारी दी है. बता दें कि उन्हें चोट के बाद अस्पताल ले जाया गया थी, जिसके बाद स्कैन कराया गया और अब ताजा जानकारी सामने आई है.

प्रसिद्ध कृष्णा ने दी बड़ी अपडेट

कृष्णा ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद सिडनी में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "जसप्रीत बुमराह की पीठ में ऐंठन है. वह स्कैन के लिए गए हैं और मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है, देखते हैं क्या होता है." 

बता दें कि बुमराह इससे पहले भी पीठ की समस्या के कारण ही क्रिकेट से लगबग डेढ़ सालों तक दूर रहे थे. ऐसे में उनको इक बार फिर से इसी समस्या से जूझना पड़ा है. हालांकि, अब देखना होगा कि बुमराह कितनी जल्दी फिट होकर मैदान पर वापसी करते हैं.

बल्लेबाजी के लिए तैयार हैं बुमराह

दिन का खेल समाप्त होने के बाद अब टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट सामने आई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत मौजूदा समय में बेहतर महसूस कर रहे हैं. वे बल्लेबाजी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं लेकिन उनकी गेंदबाजी का फैसला रविवार की सुबह लिया जाएगा.

सीरीज में बुमराह ने चटकाए हैं सबसे अधिक विकेट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने बेहतरीन गेंदबाजी की है. उन्होंने अब तक खेले गए 5 मैचों में 13 की बेहतरीन औसत के साथ 32 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान बुमराह ने 3 बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है, जबकि 2 बार 4 विकेट हॉल प्राप्त किए हैं.