menu-icon
India Daily

IND vs AUS: टीम का हौसला बढ़ाने ड्रेसिंग रूम में गए पीएम मोदी, जडेजा ने बताया प्रेरणादायक

फाइनल मैच को देखने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे. पीएम ऑस्ट्रेलियाई पारी के बीच में स्टेडियम पहुंच गए थे. इंडियन टीम की हार के बाद पीएम मोदी ड्रेसिंग रूम में पहुंचे.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
IND vs AUS: टीम का हौसला बढ़ाने ड्रेसिंग रूम में गए पीएम मोदी, जडेजा ने बताया प्रेरणादायक

IND vs AUS:  आईसीसी वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया का कप जीतने का सपना टूट गया. 19 नवंबर 2023 की तारीख इंडियन क्रिकेट फैन्स अपनी याद में बिल्कुल नहीं रखना चाहेंगे. ये दिन भारतीय फैंस के लिए बुरे सपने की तरह है.  वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 10 मैच जीतने वाली टीम इंडिया फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से फाइनल में 6 विकेट से हार गई.

इस मैच को देखने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे. पीएम ऑस्ट्रेलियाई पारी के बीच में स्टेडियम पहुंच गए थे. इंडियन टीम की हार के बाद पीएम मोदी ड्रेसिंग रूम में पहुंचे. पीएम में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन रोहित शर्माकी कप्तानी वाली भारतीय टीम फाइनल मैच बुरी तरह हार गई.

रवींद्र जडेजा ने सोशल मीडिया पीएम मोदी से साथ तस्वीर साझा की है. उन्होंने लिखा हमारा टूर्नामेंट बहुत अच्छा था लेकिन कल हम हार गए. हम सभी दुखी हैं लेकिन हमारे लोगों का समर्थन हमें आगे बढ़ा रहा है. बजे पीएम नरेंद्र मोदी कल ड्रेसिंग रूम में उनका दौरा विशेष और बहुत प्रेरणादायक था.

मैच देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहे पीएम ने कहा कि देश टीम के साथ हमेशा खड़ा है. उन्होंने कहा कि टीम ने पूरे टूर्नामेंट में देश के लिए गौरव बढ़ाया है. ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को अहमदाबाद में छह विकेट से भारत को हराकर अपना छठा वनडे विश्व कप जीत लिया. भारत लगातार 10 जीत के बाद टूर्नामेंट जीतने का प्रबल दावेदार था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार खिताब अपने नाम कर लिया.