IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा समय में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. इस सीरीज का आखिरी मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में जारी है और इसी बीच अब कंगारू टीम का एक दिग्गज खिलाड़ी अपने संन्यास की घोषणा कर सकता है. बता दें कि इससे पहले भारत के रविचंद्रन अश्विन ने भी इसी सीरीज के दौरान क्रिकेट को अलविदा कहा था.
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का मानना है कि उस्मान ख्वाजा सिडनी टेस्ट के बाद क्रेकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. बता दें कि इस सीरीज में ख्वाजा कुछ खास प्रदर्शन नही कर सके हैं और इसी को देखते हुए क्लार्क ने ये भविष्यवाणी की है.
ख्वाजा के खराब फॉर्म को देखते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने बियोंड 23 पॉडकॉस्ट पर बात करते हुए कहा कि "उस्मान ख्वाजा एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और विदेश में खूब रन बनाए हैं. वो मौजूदा समय में 38 साल के हैं और ऐसे में उनके पास मौका है कि वे सिडनी में अपने संन्यास की घोषणा करें."
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए क्लार्क ने कहा, "मुझे पता है कि वे अभी आगे खेलना चाहते हैं लेकिन भारत के खिलाफ इस सीरीज में अब तक उनका फॉर्म कुछ खास नही रहा है. मुझे लगता है कि युवा खिलाड़ियों के पास बेहतरीन मौका होगा कि उन्हें एशेज से पहले कुछ अभ्यास का मौका मिलेगा. सैम कोंस्टास ऑस्ट्रेलिया के लिए लंबे समय के खिलाड़ी साबित हो सकते हैं."
अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की बात करें तो ख्वाजा का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. उन्होंने अब तक 4 मैचों की 8 पारियों में मात्र 141न रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 20.14 का रहा है और ख्वाजा के बल्ले से एक अर्धशतक निकला है. ऐसे में अब उनके खराब फॉर्म को देखते हुए आगे टीम में चुना जाना बहुत ही मुश्किल ही लग रहा है.
एक तरफ सैम कोंस्टास ने डेब्यी करते ही धमाल मचा दिया था और अब इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहेगी. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होने वाला है कि 38 वर्षीय संन्यास की घोषणा करते हैं या नहीं.