बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय टीम के सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के 19 वर्षीय सैम कोंस्टास को कंधा मारना घरेलू दर्शकों को पसंद नहीं आया. विराट कोहली जब भी वह बाउंड्री रोप के पास पहुंचे, दर्शकों ने उन्हें हूट करना शुरू कर दिया. हालांकि, 36 वर्षीय कोंस्टास ने क्रूर तरीके से जवाब दिया.
गुरुवार को शुरुआती सत्र में कोहली जानबूझकर कोंस्टास की ओर बढ़े जो क्रीज के दूसरे छोर पर जा रहे थे और अपना कंधा उनसे टकरा दिया. दोनों के बीच तुरंत बहस हुई, जिसके बाद साथी ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा और मैदानी अंपायर ने बीच-बचाव किया.
कोहली की जमकर हूटिंग
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान कोहली को एक ओवर में ड्राइव लगाकर बाउंड्री बचाने के लिए मजबूर होना पड़ा, जिसके दौरान उनका सनग्लास बाउंड्री रोप से गिर गया. भारतीय खिलाड़ी ने फील्डिंग करने के बाद जल्दी से गेंद को विकेटकीपर की तरफ फेंका, फिर वह अपना सनग्लास लेने के लिए बाउंड्री पर वापस चला गया. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने कोहली की जमकर हूटिंग की और उनका मजाक उड़ाया, जिसका जिक्र कमेंट्री में भी किया गया. लेकिन भारत के चौथे नंबर के खिलाड़ी ने दर्शकों की तरफ देखते हुए अपनी च्युइंग गम थूककर जवाब दिया.
Virat Kohli to aussies crowd when they are booing😂☠️ pic.twitter.com/YrGz9wHP33
— KB (@kholibhakt) December 26, 2024
स्टीव स्मिथ का शतक
बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपना 34वां टेस्ट शतक बनाया, जिसके बाद विराट कोहली ने उनकी पीठ थपथपाई. ब्रिस्बेन में शतक के साथ फॉर्म में वापसी करने वाले स्मिथ ने नितीश रेड्डी की गेंद पर चौका लगाकर तीन अंकों का आंकड़ा हासिल किया. यह भारत के खिलाफ उनका 11वां टेस्ट शतक था, जो किसी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सर्वाधिक शतक है.