menu-icon
India Daily

IND vs AUS: बुमराह की बॉल पर विराट कोहली ने स्लिप में पकड़ा अद्भुत कैच, वीडियो में देखें कैसे हर कोई था हैरान

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन शानदार रहा है, और रविवार को गाबा में खेले गए तीसरे मैच में उन्होंने पांच विकेट चटकाए. बुमराह ने अपनी शानदार लाइन और लेंथ से कड़ी मेहनत की और सतह से जबरदस्त मूवमेंट हासिल किया

auth-image
Edited By: Babli Rautela
IND vs AUS
Courtesy: Social Media

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन शानदार रहा है, और रविवार को गाबा में खेले गए तीसरे मैच में उन्होंने पांच विकेट चटकाए. बुमराह ने अपनी शानदार लाइन और लेंथ से कड़ी मेहनत की और सतह से जबरदस्त मूवमेंट हासिल किया, जिससे वह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान करने में सफल रहे.

बुमराह की गेंद पर कोहली का शानदार कैच

तीसरे टेस्ट मैच के 87वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने मिशेल मार्श को एक ऐसी गेंद डाली, जो उनके बल्ले का किनारा लेकर निकल गई. गेंद की लेंथ इतनी सटीक थी कि मार्श न तो फ्रंटफुट से और न ही बैकफुट से सही तरीके से खेल पाए. गेंद को डिफ्लेक्ट होने के बाद, विराट कोहली ने सेकंड स्लिप में बेहतरीन तरीके से कैच लपक लिया. इस शानदार कैच ने बुमराह को मिशेल मार्श का अहम विकेट दिलाया और भारतीय टीम को इस संघर्षपूर्ण मैच में एक अहम सफलता दिलाई. 

ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ का दबदबा

इस बीच, ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने भी भारतीय गेंदबाजी को काफी चुनौती दी. ट्रेविस हेड ने लगातार दूसरा शतक जड़ते हुए भारतीय गेंदबाजों के सामने अपनी महानता साबित की, जबकि स्टीव स्मिथ ने भी बेहतरीन शतक लगाया. स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया को बढ़त दिलाने में अहम रोल निभाया. इस जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए 241 रन की साझेदारी की, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप्स तक 7 विकेट पर 405 रन बनाए.

भारतीय गेंदबाजों की चुनौती

ऑस्ट्रेलिया ने पहले सत्र में 75 रन पर तीन विकेट खोकर भारतीय गेंदबाजों को मुश्किल में डाल दिया था. हालांकि, इसके बाद भारतीय गेंदबाज अपनी लय खो बैठे, और हेड तथा स्मिथ को मैच पर हावी होने का मौका मिला. ट्रेविस हेड ने अपनी पारी में 160 गेंदों पर 152 रन बनाकर अपनी शानदार फार्म को जारी रखा, जबकि स्मिथ ने 190 गेंदों पर 101 रन की पारी खेली. इस पारी के साथ ही स्मिथ ने भारत के खिलाफ अपने दसवें टेस्ट शतक का रिकॉर्ड भी तोड़ा, जो अब भारत के खिलाफ सबसे अधिक टेस्ट शतक बनाने का रिकॉर्ड है.

स्टीव स्मिथ का यह शतक उनके लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर था, क्योंकि यह उनकी 25वीं पारी में तीन अंकों का आंकड़ा था. इसके साथ ही, स्मिथ अब भारत के खिलाफ सबसे अधिक टेस्ट शतक (10) लगाने वाले अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज बन गए हैं. इसके बाद सर विवियन रिचर्ड्स और सर गारफील्ड सोबर्स (8-8) का नंबर आता है.