Australia vs India: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. वह भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. इसको लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शानिवार को एक बयान जारी किया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का कहना है कि जोश हेजलवुड को बाएं साइड की हल्की चोट लगी है, जिसके कारण वह मैच से बाहर हो गए हैं. अब हेजलवुड टीम के साथ एडिलेड में रहेंगे और बाकी सीरीज के लिए तैयारी करेंगे.
इस बीच, ऑस्ट्रेलियाई selectors ने दो नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है – शॉन एबॉट और ब्रेंडन डॉगीट. यह दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम के खिलाफ एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में जुड़ेंग. यह मैच दिन-रात के टेस्ट के रूप में खेला जाएगा.
हेजलवुड ने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार गेंदबाजी की थी, जिसमें उन्होंने 4 विकेट लेकर भारत को 150 रनों पर समेट दिया था. दूसरी पारी में उन्होंने 21 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट लिया था. हेजलवुड वही गेंदबाज थे, जिन्होंने पिछली बार एडिलेड में भारत के खिलाफ 5 ओवर में 8 रन देकर 5 विकेट झटके थे और भारत को सिर्फ 36 रन पर आउट कर दिया था.
ब्रेंडन डॉगीट को दूसरी बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. 30 वर्षीय डॉगीट, जो उत्तर न्यू साउथ वेल्स के वोरीमी आदिवासी समुदाय से हैं, 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए यूएई गए थे, लेकिन तब वह नहीं खेल पाए थे. अगर डॉगीट टेस्ट मैच खेलते हैं, तो वह ऑस्ट्रेलिया के लिए बैगी ग्रीन पहनने वाले पांचवें आदिवासी खिलाड़ी बनेंगे. इस सीजन में उन्होंने तीन शील्ड मैचों में 11 विकेट लिए हैं.
32 वर्षीय शॉन एबॉट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 एकदिवसीय और 20 टी20 मैच खेले हैं. वह हाल ही में टेस्ट टीम में शामिल हुए थे और पिछले साल एशेज के दौरान रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम का हिस्सा रहे थे. इस सीजन में उन्होंने शील्ड क्रिकेट में दो मैचों में 13 विकेट लिए हैं.