IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने बताया भारत को सीरीज में क्यों मिली हार, जानें किसके ऊपर फोड़ा हार का ठीकरा

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में भारत को हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने हार का कारण एक गेंदबाज कम होना बताया है.

Social Media

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को सिडनी में खेले गए टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में टीम इंडिया को 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी और इसी के साथ मेन इन ब्लू को इस मैच सीरीज में 3-1 से हार झेलनी पड़ी है. ऐसे में अब भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया की हार का सबसे बड़ा कारण बताया है.

बुमराह का कहना है कि जब आप एक गेंदबाज कम होते हैं, तो आपको बाकी गेंदबाजों से अधिक जिम्मेदारी की उम्मीद होती है लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके. बता दें कि दूसरी पारी में बुमराह चोट की वजह से नहीं खेल सके थे और इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया के लिए ये और भी आसान हो गया. 

जसप्रीत बुमराह की प्रतिक्रिया सामने

हार के बाद पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए बुमराह ने कहा कि "मेरे लिए बाहर बैठना बहुत ही निराश करने वाला था लेकिन आप अपने शरीर के साथ लड़ नहीं सकते हैं. पहली पारी के दूसरे सत्र के दौरान मुझे थोड़ी समस्या महसूस हुई थी. इसके बाद हम यही बात कर रहे थे कि हमें खुद पर भरोसा रखना है. एक गेंदबाज कम होने की वजह से अन्य को अतिरिक्त जिम्मेदारी लेनी चाहिए था लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके."

बुमराह ने आगे कहा कि "इस सीरीज में हमारे लिए कई सवाल रहे. हमने पूरी सीरीज के दौरान अच्छा खेल दिखाया है. इस मैच में भी हम सुबह तक बने हुए थे. आपको पता है कि टेस्ट क्रिकेट यही होता है. यहां पर कुछ युवा खिलाड़ियों ने डेब्यू किया और उन्हें एक अच्छा अनुभव मिला है. भविष्य य् अनुभव भारत के काम आ सकता है. ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में अच्छा खेल दिखाया है और श्रृंखला जीतने के लिए उन्हें बधाई."

बुमराह बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

इस सीरीज में भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी की और उन्होंने कई मौकों पर भारत की मैच में वापसी कराई है. उनके आसपास ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज भी विकेट लेने के मामले में नहीं हैं और इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया है. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इस पूरी सीरीज के दौरान 32 विकेट अपने नाम किए और विकेट लेने के मामले में पहले स्थान पर काबिज हैं.