menu-icon
India Daily

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह को गंभीर चोट! मैदान छोड़कर गए, स्कैन के लिए ले जाया गया अस्पताल

IND vs AUS: सिडनी टेस्ट से भारत के लिए बुरी खबर है. टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह मैदान से बाहर चले गए हैं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
IND vs AUS
Courtesy: Social Media

सिडनी टेस्ट से भारत के लिए बुरी खबर है. टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह मैदान से बाहर चले गए हैं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.  बुमराह सत्र की शुरुआत में सिर्फ़ एक ओवर फेंकने के बाद मैदान छोड़कर चले गए और तब से वापस नहीं लौटे हैं. अब जो खबर आ रही है वह भारतीय फैंस के दिल तोड़ने वाला है. बुमराह मैदान छोड़कर चले गए हैं और स्कैन के लिए अस्पताल चले गए हैं.

सिडनी जो वीडियो आ रहे हैं उसमें जसप्रीत बुमराह मेडिकल स्टाफ के के साथ मैदान से बाहर जाते दिखे. इसके बाद वे ट्रेनिंग वाले कपड़ों में एक गाड़ी में बैठकर अस्पताल जाते दिखे. जसप्रीत बुमराह मैदान पर नहीं हैं. वे स्कैन के लिए गए हैं, हालांकि उनकी इंजरी पर अपडेट नहीं है. बुमराह की गैरमौजूदगी में कोहली टीम की कप्तानी कर रहे हैं.

लंच के बाद गायब हुए बुमराह

दूसरे दिन के खेल के लंच के बाद बुमराह नजर नहीं आए. वे मैदान से गायब हैं. उन्हें सपोर्ट स्टाफ के साथ मैदान से बाहर जाते हुए देखा गया. इस दौरान वह टीम इंडिया की मैच जर्सी में भी नहीं थे. ऐसे में ये कयास लगाया जा रहा है कि बुमराह को चोट आई है. 

10 ओवर में 2 विकेट चटकाए

रोहित के कप्तानी छोड़ने के बाद सिडनी में बुमराह को कप्तानी सौंपी गई. जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में अभी तक 32 विकेट ले चुके हैं. ऐसे में बुमराह का ऐसे जाना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है. सिडनी टेस्ट की इस पारी में बुमराह ने अभी तक 10 ओवर फेंके हैं और 2 विकेट भी हासिल किए हैं.

आगे की जानकारी का इंतज़ार है...