भारतीय टीम में कप्तानी को लेकर छिड़ी जंग, सीनियर से लेकर युवा खिलाड़ी तक बने रोहित शर्मा के 'दुश्मन'
टीम इंडिया इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है और ऐसे में रोहित की कप्तानी में खराब प्रदर्शन को देखते हुए एक सीनियर प्लेयर ने खुद कप्तान बनने का दावा ठोका है. रिपोर्ट के मुताबिक एक सीनियर खिलाड़ी ने खुद कप्तान बनने का दावा पेश किया है.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के पिछले कुछ दिन अच्छे नहीं रहे हैं. इसी कड़ी में अब उनकी कप्तानी पर भी सीनियर खिलाड़ियों से लेकर युवा खिलाड़ियों ने भी अपना दावा ठोका है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित बतौर कप्तान और बल्लेबाज के रूप में फ्लॉप रहे हैं. ऐसे में अब रोहित की कप्तानी को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. इसी कड़ी में जब वे पहले टेस्ट मैच में निजी कारणों की वजह से उपलब्ध नहीं थे, तो उनके स्थान पर कुछ युवा खिलाड़ी कप्तानी करना चाहते थे. यही नहीं एक सीनियर खिलाड़ी भी टीम की अगुवाई करने के लिए उत्सुक थे.
खुद कप्तान बनना चाहता है ये खिलाड़ी
दरअसल, टीम इंडिया इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है और ऐसे में रोहित की कप्तानी में खराब प्रदर्शन को देखते हुए एक सीनियर प्लेयर ने खुद कप्तान बनने का दावा ठोका है. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक सीनियर खिलाड़ी ने खुद कप्तान बनने का दावा पेश किया है. वे कप्तान बनने के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में चल रहे सभी विवादों को समाप्त कर देंगें. बता दें कि ये इशारा दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की तरफ किया जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि कोहली खुद कप्तानी चाहते हैं.
पहले मैच के दौरान युवा खिलाड़ियों ने कप्तानी के लिए ठोका था दावा
पहले मैच के दौरान रोहित की अनुपस्थिति में मेन इन ब्लू की कप्तानी स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने की थी. हालांकि, इस मुकाबले से पहले कुछ युवा खिलाड़ी भारत की अगुवाई करने के लिए बहुत ही उत्सुक थे और वे कुछ अलग कर दिखाना चाहते थे। ऐसे में भारतीय टीम की कप्तानी किसी युवा प्लेयर नहीं बल्कि बुमराह को ही सौंपी गई थी क्योंकि वे इस दौरे के लिए टीम इंडिया के उपकप्तान हैं.
फिलहाल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 4 मैच खेले जा चुके हैं और कंगारू टीम इसमें 2-1 से आगे चल रही है. आखिरी टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शुक्रवार खेला जाना है. इस मैच को जीतकर भारत सीरीज को 2-2 की बराबरी पर समाप्त करना चाहेगा.