menu-icon
India Daily

भारत के युवा खिलाड़ियों ने कंगारूओं को अर्श से फर्श पर पटका, फाइनल की हार के बाद T20 में दी ऐसी रिकॉर्ड पटखनी

IND vs AUS T20I: भारतीय क्रिकेट टीम ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कंगारूओं को 6 रनों से मात देकर सीरीज में 4-1 से कब्जा कर लिया है. इस दौरान बने मुख्य रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं.

auth-image
Edited By: Antriksh Singh
indian t20 team

IND vs AUS T20 Series 2023: भारतीय क्रिकेट टीम ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कंगारूओं को 6 रनों से मात देने के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से कब्जा कर लिया है. वर्ल्ड कप 2023 के तुरंत बाद टी20 में स्विच करते हुए टीम इंडिया ने लगभग पूरी ही नई टीम उतारी थी जिसने निराश ना करते हुए कंगारूओं के खिलाफ फाइनल मैच की हार का गम थोड़ा कम जरूर करने की कोशिश की है.

ताजा मुकाबले में भारत ने 8 विकेट पर 160 रन बनाए थे जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 154 ही रन बना सका. ये कंगारूओं की भारत के खिलाफ दूसरी सबसे करीबी हार है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मैचों में सबसे कम अंतर से जीत (रन के आधार पर)

4 रन (डीएलएस) - ऑस्ट्रेलिया, ब्रिस्बेन, 2018
6 रन - भारत, बेंगलुरु, 2023
11 रन - भारत, कैनबरा, 2020
12 रन - ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 2020
15 रन - भारत, डरबन, 2007

भारत द्वारा घर पर खेले गए टी20 मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैचों में इस सीरीज से पहले टारगेट को डिफेंड करते हुए टीम इंडिया ने चारों मैच गंवाए थे. इस सीरीज में ये मिथक भी बदल गया है-

इस सीरीज से पहले: 4 मैच, 4 हार
इस सीरीज में: 4 मैच, 3 जीत, 1 हार

इसके अलावा कप्तान मैथ्यू वेड टी20 आई में भारत के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने के मामले में बटलर से ऊपर  आ चुके हैं.

टी20 आई में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी-

592 - निकोलस पूरन
554 - ग्लेन मैक्सवेल
500 - एरॉन फिंच
487 - मैथ्यू वेड
475 - जोस बटलर

ये भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19वीं टी20 जीत थी. टी20 आई में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड-

20 - पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड
19 - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
19 - भारत बनाम श्रीलंका
19 - भारत बनाम वेस्ट इंडीज
18 - इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान

इस सीरीज में लेग स्पिनर रवि बिश्नोई 9 विकेट लेकर लीडिंग विकेट टेकर साबित हुए. उन्होंने अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

द्विपक्षीय टी20 आई सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी

9 - रविचंद्रन अश्विन बनाम श्रीलंका (घरेलू मैदान, 2016)
9 - रवि बिश्नोई बनाम ऑस्ट्रेलिया (घरेलू मैदान, 2023)

इस सीरीज़ में स्पिनरों का प्रदर्शन

भारत: 19.2 की औसत से 15 विकेट, SR: 16, ER: 7.2

ऑस्ट्रेलिया: 56.5 की औसत से 6 विकेट, SR: 33, ER: 10.27