menu-icon
India Daily

IND vs AUS: BGT में हार के सबसे बड़े विलेन हैं ये 5 खिलाड़ी, शर्म से झुकाया भारत का सिर

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार के साथ ही टीम इंडिया अब WTC फाइनल से भी बाहर हो गई है. टीम इंडिया के लिए इस तरह से हार की वजह रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित 5 खिलाड़ी हैं.

Team India
Courtesy: Social Media

IND vs AUS: भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ अब टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी बाहर हो गई है. इस बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारत के लिए 5 खिलाड़ी ऐसे रहे, जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और भारत को हार झेलनी पड़ी है. ये टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े गुनहगार हैं.

भारत की हार के सबसे बड़े विलेन हैं ये 5 खिलाड़ी

1. विराट कोहली

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने इस दौरे पर सभी को निराश किया है. उनके बल्ले से रन नहीं निकले हैं और वे भारत के लिए हार के सबसे बड़े विलेन में से एक रहे हैं. कोहली ने इस दौरे पर 5 मैचों की 9 पारियों में 23.75 की औसत के साथ मात्र 190 रन बनाए. यही नहीं उन्होंने अपनी गलतियों से सीख नहीं ली और बार-बार बाहर जाती हुई गेंदों पर ऑउट हुए.

2. रोहित शर्मा

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस दौरे पर 3 मैच खेले लेकिन उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों ही फ्लॉप रही. रोहित 5 पारियों में मात्र 31 रन बनाए और वे भी हार के कारणों में से एक हैं. रोहित ने कप्तानी में भी कई गलतियां की, जिसकी वजह से हार मिली.

3. ऋषभ पंत 

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने आखिरी मैच में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन इससे पहले उन्होंने कुछ खास नहीं किया था. पंत ने इस दौरे पर 9 पारियं खेलते हुए 28 की औसत के साथ 255 रन बनाए और एक बार सिर्फ 50 रनों के आंकड़े को पार किया.

4. रविंद्र जडेजा

स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को एक बल्लेबाज के तौर पर देखा जाता है लेकिन वे बल्ले के साथ कुछ खास नहीं कर सके. जडेजा ने 5 पारियों में 27 की औसत के साथ 135 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है. 

5. केएल राहुल 

राहुल को इस सीरीज में ओपनिंग और नंबर 3 पर बल्लेबाजी कराई गई लेकिल पहले मैच को छोड़कर किसी अन्य मैच में वे अच्छा प्रदर्शन नही कर सके. राहुल ने इस श्रृंखला में 5 मैच खेलते हुए 30.67 की औसत के साथ 276 रन बनाए हैं. इस दौरान वे 2 अर्धशतक लगा सके हैं. ऐसे में राहुल भा भारत के लिए हार के विलेन में से एक हैं.