Delhi Assembly Elections 2025

IND vs AUS: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत, पहली बार ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट मैच में दी मात

India Women vs Australia Women: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम को 8 विकेट से हराकर अपने इतिहास में पहली दफा टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया है.

Antriksh Singh

IND W vs AUS W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एकमात्र टेस्ट में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत हासिल की है. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम को 8 विकेट से हराकर अपने इतिहास में पहली दफा ऑस्ट्रेलिया को हराया है.

ऐतिहासिक उपलब्धि

भारतीय पुरुष टीम जहां कई टेस्ट खेलती है और ऑस्ट्रेलिया को कई बार हरा चुकी है तो वहीं महिला टीम के लिए सीमित टेस्ट संख्या में ये एक ऐतिहासिक उपलब्धि है.

भारत के दौरे पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया महिला टीम मैच के चौथे दिन 261 रनों पर ढेर हो गई और भारतीय टीम ने शैफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स के विकेटों को खोकर ये टारगेट चेज कर लिया. 

प्लेयर ऑफ द मैच कौन रहा?

इस मैच में 7 विकेट लेने वाली स्नेहा राणा को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया. ऑफ स्पिनर राणा ने अपनी दाएं हाथ की फिरकी से सबको प्रभावित किया. 

चौथे दिन को ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 233 रनों से शुरू किया था. उम्मीदें बहुत थी लेकिन कंगारू टीम अपने खाते में मात्र 28 ही रन जोड़ सकी और ऑलआउट हो गई. 

हरमनप्रीत की बॉलिंग का बड़ा रोल

यहां कप्तान हरमनप्रीत की बॉलिंग को क्रेडिट देना होगा जिन्होंने तीसरे दिन अपनी ऑफ स्पिन से दो विकेट चटकाए. जिसमें ताहिला मैक्ग्राथ का विकेट भी शामिल है जिन्होंने मुश्किल पिच पर 177 गेंदों का सामना किया था. 

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था. भारतीय टीम की ओर से पूजा वस्त्राकर (53 रन देकर 4 विकेट), स्नेहा राणा (56 रन देकर 3 विकेट) और दीप्ति शर्मा के 2 विकेटों के बदौलत ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 219 रनों पर समेट दिया था.

भारतीय बैटिंग सफल

फिर भारत ने स्मृति मंधाना (74), रिचा घोष (52), जेमिमा रोड्रिग्ज (73), दीप्ति शर्मा (78) और पूजा वस्त्राकर (47) की पारियों के दम पर पहली पारी में 406 रनों का स्कोर खड़ा किया.

ताहिला मैक्रग्राथ (73) की पारी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया महिला बल्लेबाजों ने निचले क्रम पर पूरी तरह से सरेंडर करते हुए दूसरी पारी में 261 रन बनाए थे. इस बार स्नेहा राणा ने 4, गायकवाड और हरमनप्रीत ने 2-2 विकेट लिए.