AUS vs IND Final: वनडे वर्ल्ड का फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. महामुकाबले के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया तैयार है. आखिरी बार टीम इंडिया ने विश्व कप 2011 में मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में जीता था. इस बार बस विरोधी टीम और स्टेडियम बदला है. दोनों ही टीमें अहमदाबाद के इस मैदान पर पहले भी कई मैच खेल चुकी हैं. टीम इंडिया का रिकॉर्ड यहां ठीक-ठाक रहा है लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम यहां और ज्यादा बेहतर रही है.
भारतीय टीम 1984 से लेकर 2023 तक अहमदाबाद में कुल 19 मुकाबले खेली है. इसमें भारतीय टीम को 11 मैचों में जीत और 8 मैचों में हार मिली. यानी जीत का प्रतिशत 57.89 रहा. उधर, ऑस्ट्रेलिया ने अब तक अहमदाबाद के मैदान पर 6 मुकाबले खेले हैं और इनमें उसे 4 में जीत मिली है और दो में हार का सामना करना पड़ा है. यानी कंगारूओं का विनिंग परसेंट यहां 66.66 रहा है.
भारत-ऑस्ट्रेलिया इस मैदान पर पहली बार 1984 में टकराई थी. इस मैच को कंगारुओं ने 7 विकेट से जीता था. इसके बाद दो साल बाद फिर से दोनों टीम यहां टकराई. इसबार टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 52 रनों से हराया. दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर आखिरी मैच वर्ल्ड कप 2011 का क्वार्टर फाइनल था. तब भारतीय टीम 5 विकेट से विजय रही थी. यानी अहमदाबाद के इस मैदान पर हेड टू हेड मुकाबलों में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पर हावी रही है.
किसी ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबलों में दोनों टीमों की आठवीं भिड़ंत होगी. यानी अब तक 7 मैच हो चुके हैं. वनडे वर्ल्ड कप में दोनों के बीच चौथा नॉकआउट मुकाबला होगा. इसके अलावा 1 भिड़ंत टी-20 वर्ल्ड कप में, 2 चैंपियंस ट्रॉफी में और 1 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हुई है. भारत ने 4 में जीते हैं.