menu-icon
India Daily

IND vs AUS: विराट कोहली के पीछे पड़ा फैन, कंधे पर हाथ रख मनाया जश्न, देखें वीडियो

IND vs AUS: विराट कोहली का एक वीडियो सामने आया जिसमें एक फैन मैदान पर पहुंचकर उनके पास जाता है और उनके कंधे पर हाथ रखता है. इस वीडियो ने तेजी से सुर्खियां बटोरीं और लोग इसे लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देने लगे.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Virat Kohli
Courtesy: Social Media

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम इंडिया के सामने एक मजबूत स्कोर खड़ा किया है. हालांकि, इस मैच के पहले दिन कुछ अन्य घटनाएं भी सुर्खियों में रही, जिनमें विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के नए डेब्यूटेंट सैम कॉन्स्टस के बीच की भिड़ंत प्रमुख है.

लेकिन, इस बीच एक और घटना ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. दरअसल, विराट कोहली का एक वीडियो सामने आया जिसमें एक फैन मैदान पर पहुंचकर उनके पास जाता है और उनके कंधे पर हाथ रखता है. इस वीडियो ने तेजी से सुर्खियां बटोरीं और लोग इसे लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देने लगे. यह वीडियो उस फैन के बारे में भी बात कर रहा है, जो 2023 के वर्ल्ड कप के दौरान भी विराट से मिलने मैदान पर पहुंचा था. 

ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली का क्रेज

यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि विराट कोहली के लिए उनके फैंस की दीवानगी कितनी बढ़ी हुई है. उनके फैंस हमेशा उन्हें समर्थन देने और उनसे मिलने के लिए किसी भी मौके का फायदा उठाते हैं. हालांकि, यह भी देखा गया कि विराट ने इस फैन को सकारात्मक तरीके से रिस्पॉन्ड किया और इस मुलाकात को लेकर उन्होंने कोई नकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं दी. 

कई फैंस ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं और विराट कोहली के इस बर्ताव की सराहना की. वहीं, कुछ लोगों ने यह भी कहा कि मैदान पर फैंस का आना और खिलाड़ियों से मिलने की यह घटनाएं खेल के माहौल को और भी रोमांचक बना देती हैं. 

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और उसने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सामने तगड़ा स्कोर खड़ा कर दिया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट की पहली पारी में 474 रन पर ऑलआउट हो गई है. मेलबर्न में टीम ने शुक्रवार को 311/6 के स्कोर से खेलना शुरू किया और आखिरी 4 विकेट खोकर 163 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने 197 बॉल पर 140 रनों की पारी खेली.