IND vs AUS Dubai Pitch Report: आज हिंदुस्तान की नजर दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर होगी. कारण है चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल. एक तरफ रोहित एंड आर्मी तो दूसरी ओर है ऑस्ट्रेलिया. इस मैच को लेकर भारत के क्रिकेट फैंस बेहद उत्साहित हैं. सोशल मीडिया पर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल को लेकर तरह-तरह की बातें चल रही हैं. एक बात यह भी निकलकर सामने आई है कि दुबई की पिच पर बड़ा खेला हो गया है. अब खेला क्या है आइए इसे जानने की कोशिश करते हैं.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है यह खबर है कि दुबई की जिस पिच पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टीम मैच हो गया है वह एक नई पिच होगी. यानी इससे पहले भारत ने पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ जो मैच खेले थे उस पिच पर सेमीफाइनल का मुकाबला नहीं खेला जाएगा. यानी नई पिच पर मैच खेला जाएगा.
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के अपने लीग मुकाबले अलग-अलग पिच पर खेले थे. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टडेयिम में कई पिच हैं.भारत ने हर मैच अलग-अलग पिच पर खेला है. ऐसे में अब सेमीफाइनल में भी उसे नई पिच मिलेगी. नई पिच मिलने का मतलब है कि हालातों का बदलना. नई पिच पर स्पिनरों को मदद मिलेगी या नहीं अभी इस बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है. न्यूजीलैंड के खिलाफ जो मुकाबला हुआ था वहां स्पिनरों को मदद मिल रही थी. आईसीसी की निगरानी में दुबई के ग्राउंड पर सेमीफाइनल खेलने के लिए नई पिच तैयार हो गई है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू सैंड्री पिच क्यूरेटर की भूमिका अदा कर रहे हैं. ऐसे में एक सवाल यह भी है कि क्या पिच पर भारतीय स्पिनरों के लिए मददगार साबित होगी या नहीं?
अगर आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला मुकाबला नई पिच पर खेला जाएगा तो स्पिनरों को शायद ही मदद मिले. न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में इंडिया ने 4 स्पिनरों को प्लेइंग 11 में जगह दी थी. क्योंकि उस पिच पर गेंद टर्न हो रही थी. लेकिन नई पिच पर गेंद टर्न होगी या नहीं अभी इस बारे में कुछ कहना मुश्किल होगा.
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच अब तक संतुलित रही है. गेंदबाजों को जहां ट्रैक से मदद मिली है, वहीं बल्लेबाजों को थोड़ी मुसीबत जरूर हुई है. हालांकि, थोड़ा रुक कर खेलने पर बल्लेबाजों को फायदा भी हुआ है.