menu-icon
India Daily

WTC Final Scenarios: सिडनी में करो या मरो...वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया?

WTC Final: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले अंतिम टेस्ट मैच में भारत की स्थिति बहुत खराब है. अब टीम इंडिया को भाग्य के भरोस रहना होगा. भारत को अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए सिडनी टेस्ट जीतना जरूरी है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
WTC Final
Courtesy: Social Media

मेलबर्न टेस्ट में मिली हार के बाद भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जाने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रनों से हरा दिया. इस हार से फाइनल में जगह बनाने की उम्मीद को धक्का लगा है. चौथे टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया और भारत डब्ल्यूटीसी स्टैंडिंग में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे . भारत इस सीजन में अपना आखिरी मैच अगले सप्ताह खेलेगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया को उसके बाद श्रीलंका के खिलाफ दो और मैच खेलने हैं.

रविवार को दक्षिण अफ्रीका अगले वर्ष खिताबी मुकाबले के लिए अपना जगह पक्का कर चुकी है. अब फाइल में अफ्रीका के सामने कौन सी टीम होगी इसे लेकर टक्कर है. साउथ अफ्रीका ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में दो विकेट से जीत हासिल कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए अपनी जगह पक्की कर ली.

भारत WTC 2023/25 फाइनल के लिए कैसे क्वालीफाई कर सकता है?

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले अंतिम टेस्ट मैच में भारत की स्थिति बहुत खराब है. अब टीम इंडिया को भाग्य के भरोस रहना होगा. भारत को अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए सिडनी टेस्ट जीतना जरूरी है. अगर भारत जीतता है और सीरीज 2-2 से बराबर करता है, तो उसे श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया पर आगामी सीरीज में 2-0 से जीतना होगा. इस स्थिति में भारत की जीत का प्रतिशत 55.26 हो जाएगा जबकि ऑस्ट्रेलिया का 54.26. अगर ऑस्ट्रेलिया एक मैच ड्रा भी करा लेता है तो भी उसकी जीत का प्रतिशत 56.48 हो सकता है.

ऑस्ट्रेलिया से सीरीज हारने का मतलब होगा कि भारत फाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगा. सिडनी टेस्ट भारत को हार हाल में जीतना होगा. हालांकि, अगर किसी भी टीम पर धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया जाता है तो दोनों पक्षों के लिए आवश्यक समीकरण बदल सकता है.