IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काली पट्टी बांधकर मैदान पर क्यों उतरे भारतीय खिलाड़ी? जानें कारण
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारत के खिलाड़ी मैदान पर अपने हाथों पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे . ऐसे में इस लेख के माध्यम से जानने वाले हैं कि आखिर टीम इंडिया के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे हैं.
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारत के खिलाड़ी मैदान पर अपने हाथों पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे . ऐसे में इस लेख के माध्यम से जानने वाले हैं कि आखिर टीम इंडिया के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे हैं.
टीम इंडिया के लिए ये बड़ा मुकाबला है क्योंकि भारत को इससे पहले वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में भारत के पास मौका होगा कि वे कंगारू टीम से उस हार का बदला ले सकें. हालांकि, इससे पहले भारत के लिए दुखों का पहाड़ आया है एक खिलाड़ी की मृत्यु हो चुकी है और इसी वजह से भारत के खिलाड़ी मैदान पर काली पट्टी बांधकर उतरे हैं.
पद्माकर शिवालकर का हुआ था निधन
बता दें कि भारत के पूर्व स्पिनर पद्माकर शिवालकर का निधन हुआ था और इसी वजह से भारत के खिलाड़ी अपने हाथों में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे हैं. दरअसल, उनका निधन आज ही के दिन हुआ था और इसी वजह से भारत के सभी खिलाड़ी अपना दुख व्यक्त करने के लिए अपने आर्म पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे हैं.
पद्माकर शिवालकर का क्रिकेट करियर
रणजी ट्रॉफी में शिवालकर ने 124 प्रथम श्रेणी मैच खेले, जिसमें उन्होंने 19.69 के शानदार औसत से 589 विकेट लिए. अपनी सटीक लाइन लेंथ और टर्न से बल्लेबाजों को चकमा देने की उनकी क्षमता ने उन्हें भारतीय घरेलू क्रिकेट में सबसे बेहतरीन स्पिनरों में से एक बना दिया. उन्होंने रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सबसे यादगार प्रदर्शनों में से एक दिया, 1972-73 के फाइनल में 16 रन देकर 8 और 18 रन देकर 5 विकेट लिए, जिससे मुंबई (तब बॉम्बे) को तमिलनाडु पर शानदार जीत मिली.