Champions Trophy 2025

'शमी साहब, बहुत हो गया ट्रेविस हेड का काम', मैच से पहले हरभजन सिंह का मोहम्मद शमी को संदेश, Aus को कर दें फेल

India Vs Australia Champions Trophy 2025: भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर मोहम्मद शमी को एक संदेश भेजा है.

Social Media

India Vs Australia Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबले आज से शुरू हो रहे है. पहला सेमीफाइनल आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच न्यूट्रल वेन्यू दुबई में होगा. इस हाई-प्रोफाइल मुकाबले से पहले भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को एक खास संदेश भेजा है. उन्होंने क्या संदेश भेजा है ये जानने से पहले यह जानते हैं कि भारत के लिए सबसे ऑस्ट्रेलिया का कौन सा खिलाड़ी सबसे खतरनाक साबित हो सकता है. तो उस खिलाड़ी का नाम है ट्रेविस हेड. इसी खिलाड़ी ने भारत से वनडे विश्व का फाइनल मुकाबला छीन लिया था. ऐसे में इस खिलाड़ी को आउट करने के लिए भारत को एक अलग गेम प्लान तैयार करना होगा. उन्हें पवेलियन भेजने की जिम्मेदारी भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी के हाथों में होगी. 

2023 के वनडे विश्व कप ही नहीं बल्कि ट्रेविस हेड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी अपनी बल्लेबाजी से भारत को परेशान किया है और टीम इंडिया के हाथों से जीत छीनी है. भारत के खिलाफट्रेविस हेड  का रिकॉर्ड बहुत ही शानदार रहा है. उन्हें आउट करने के लिए हरभजन सिंह ने मोहम्मद शमी को एक संदेश भेजा है. 

हरभजन सिंह ने दिया मोहम्मद शमी को संदेश

भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने रोमांचक मुकाबले से पहले तेज गेंदबाज शमी को ट्रेविस हेड को आउट करने का संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि शमी को ट्रेविस हेड को जल्दी आउट करके पवलेयिन भेजना होगा. हेड को आउट करके ही ऑस्ट्रेलिया के खेल में रुकावट डाली जा सके. हेड के जाते ही गेम में भारत का पलड़ा भारी होगा. 

हरभजन सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी मैचों का टेलीकॉस्ट कर रहे स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर कहा, "टीम इंडिया को तीन चीजें करनी होंगी, जो मैच जीतने के लिए बेहद जरूरी हैं. सबसे पहली चीज है, ट्रेविस हेड से डर को हटाना. उन्हें आउट करना. शमी साहब, बहुत हो गया ट्रेविस हेड का काम, अब उन्हें रन नहीं बनाने देना है. उन्हें पवेलियन भेजना है."

इसके अलावा हभजन सिंह ने कहा- "ग्लेन मैक्सवेल और जोश इंग्लिस दोनों अच्छे हिटर हैं. ये दोनों खिलाड़ी गेंद को सीमा रेखा के पार भेज सकते हैं, इसलिए इन्हें रन बनाने का मौका नहीं देना चाहिए."