Champions Trophy 2025

IND vs AUS: सच साबित हुई ज्योतिष सुमित बजाज की भविष्यवाणी, ट्रेविस हेड को लेकर किया था बड़ा दावा

हेड को लेकर भारतीय प्रशंसक हमेशा ही चिंतित रहते हैं कि उन्हें भारतीय गेंदबाज जल्दी ऑउट करें. ऐसे में भारत के प्रसिद्ध ज्योतिष सुमित बजाज ने हेड को लेकर सेमीपाइनल मुकाबले से पहले बड़ी भविष्यवाणी की थी. उनका कहना था कि हेड भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 49 रनों के आंकड़े को पार नहीं कर पाएंगे और ऐसा ही देखने को मिला.

Social Media

IND vs AUS: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने हैं. इस मैच से पहले भारत ने मेगा इवेंट के तीनों मुकाबले अपने नाम किया था. ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि टीम इंडिया सेमीफाइनल मुकाबले में जीत हासिल कर फाइनल में पहुंचना चाहेगी. भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने हमेशा ही अच्छा प्रदर्शन किया है.

हेड को लेकर भारतीय प्रशंसक हमेशा ही चिंतित रहते हैं कि उन्हें भारतीय गेंदबाज जल्दी ऑउट करें. ऐसे में भारत के प्रसिद्ध ज्योतिष सुमित बजाज ने हेड को लेकर सेमीपाइनल मुकाबले से पहले बड़ी भविष्यवाणी की थी. उनका कहना था कि हेड भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 49 रनों के आंकड़े को पार नहीं कर पाएंगे और ऐसा ही देखने को मिला.

सच साबित हुई सुमित बजाज की भविष्यवाणी

बजाज ने अपने एक्स अकाउंट पर इस बात की भविष्यवाणी की थी कि हेड भारत के खिलाफ दुबई में खेले जाने वाले मुकाबले में 49 रनों के आंकड़े को पार नहीं कर पाएंगें. ऐसे में हेड का बल्ला एक बार फिर से भारत के खिलाफ हल्ला बोल रहा था और वे मोहम्मजद शमी, हार्दिक पांड्या औक कुलदीप यादव जैसे गेंदबाजों के खिलाफ जमकर बड़े-बड़े शॉट्स खेल रहे थे.

हालांकि, वे बड़ा शॉट्स खेलने के चक्कर में ऑउट हो गए. हेड ने भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ताबड़तोड़ शुरूआत की और भारतीय गेंदबाजों की पिटाई शुरू कर दी. हालांकि, उनकी पारी 39 रनों पर समाप्त हो गई और इसी के साथ बजाज की भविष्यवाणी सच साबित हो गई. हेड ने टीम इंडिया के खिलाफ खेलते हुए 33 गेंदों पर 39 रन बनाए और इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 2 छक्के निकले.

वरूण चक्रवर्ती ने बनाया अपना शिकार

हेड को वरूण चक्रवर्ती ने अपना शिकार बनाया और उन्होंने शुभमन गिल के कैच ऑउट कराया. इसी के साथ हेड की पारी का एंत हो गया और वे भारत के खिलाफ एक बार फिर से बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे.