menu-icon
India Daily

IND vs AUS: फॉलोऑन बचाने वाले आकाश दीप ने टीम इंडिया के सबसे बड़े विलेन से क्यों मांगी माफी, देखिए दिलचस्प वीडियो

ब्रिस्बेन में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन अप्रत्याशित बॉल-ड्रॉप से ​​परेशान ट्रेविस हेड से आकाश दीप ने माफी मांग  ली.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Akash Deep sorry
Courtesy: x

IND vs AUS: आकाश दीप ने कुछ ऐसा किया जो हाल के दिनों में कोई अन्य भारतीय खिलाड़ी नहीं कर पाया. वह है ट्रैविस हेड को परेशान करना. ब्रिस्बेन के गाबा में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट के 5वें दिन, आकाश दीप ने ट्रैविस हेड को निराश कर दिया. 

भारत के तेज गेंदबाज ने तुरंत माफी मांगी, लेकिन यह घटना निश्चित रूप से हेड को पसंद नहीं आई. यह सब भारतीय पारी के 78वें ओवर की दूसरी गेंद पर हुआ. आकाश दीप नाथन लियोन की गेंद को पकड़ने में असफल रहे जो उनके बाएं घुटने और पैड के बीच फंस गई. उन्होंने गेंद उठाई और फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर खड़े हेड को देने के बजाय आकाश ने गेंद को जमीन पर गिरा दिया. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने अपनी निराशा छिपाने का कोई प्रयास नहीं किया.

इसके बाद आकाश ने मांगी माफी

आकाश को तुरंत इसका अहसास हो गया और उन्होंने हेड से माफी मांगी. ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी को भी आकाश से कुछ कहते हुए सुना गया, जिसके बाद आकाश ने भी उनसे माफी मांगी.

मेजबान टीम के 445 रन के जवाब में भारत ने मंगलवार देर रात जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप के बीच 10वें विकेट की साझेदारी की बदौलत 252/9 से आगे खेलना शुरू किया, जिससे टीम फॉलोऑन से बच सकी.

44 गेंदों पर 31 रन

बुधवार को पहले सत्र में दीप को पार्ट-टाइम स्पिनर ट्रैविस हेड की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने स्टंप आउट कर दिया, जिसके बाद वे 260 रन पर आउट हो गए. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 44 गेंदों पर 31 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. उन्होंने जसप्रीत बुमराह के साथ 10वें विकेट के लिए 47 रन जोड़े, जो 30 से अधिक वर्षों में ऑस्ट्रेलिया में भारत की सबसे बड़ी अंतिम विकेट साझेदारी है.