menu-icon
India Daily

'मुझे लगता है कि', रोहित की वापसी से किस नंबर पर खेलेंगे KL Rahul? सुनील गावस्कर ने दिया ये जवाब

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज चल रही है. पहला मुकाबला पर्थ में हुआ, अब दूसरा मैच एडिलेड में होगा, जो पिंक बॉल से खेला जाना है. इस मुकाबले की प्लेइंग 11 को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने प्रतिक्रिया दी है.  

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
Sunil Gavaskar
Courtesy: tWITTER

IND vs AUS: टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसने पर्थ में जीत के साथ सीरीज का आगाज किया है. दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया में होगा, जिसमें टीम इंडिया में कुछ बदलाव संभव हैं, क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा वापस लौटेंगे. शुभमन गिल की भी वापसी हो सकती है. पर्थ टेस्ट में रोहित की गैरमौजूदगी में यशस्वी के साथ केएल राहुल ने पारी का आगाज किया था और 77 रनों की बढ़िया पारी खेली थी. अब जब रोहित शर्मा प्लेइंग 11 में आएंगे तो केएल राहुल किस नंबर पर जाएंगे. यह बड़ा सवाल है. इसे लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर अपनी बात रखी.

भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना ​​है कि भारत 6 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाले डे-नाइट एडिलेड टेस्ट के लिए कम से कम दो बदलाव करेगा.

7 क्रिकेट से बात करते हुए गावस्कर ने कहा, 'मुझे लगता है कि दो बदलाव निश्चित रूप से होंगे, रोहित शर्मा और शुभमन गिल दोनों ही 11 में वापस आएंगे.'

राहुल कहां खेलेंगे?

सुनील गावस्कर ने गावस्कर ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि बल्लेबाजी क्रम बदल जाएगा. जहां रोहित शर्मा राहुल की जगह लेंगे, शुभमन गिल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे, पडिक्कल और जुरेल टीम से बाहर हो जाएंगे, वहीं राहुल छठे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे.'



टीम इंडिया के लिए खास है अभ्यास मैच

एडिलेड टेस्ट से पहले टीम इंडिया को कैनबरा में गुलाबी गेंद से प्राइम मिनिस्टर 11 के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना है. यह महत्वपूर्ण मैच होगा, क्योंकि एडिलेड में होने वाले दूसरे दिन-रात्रि टेस्ट से पहले उनका एकमात्र अभ्यास मैच होगा. यह कप्तान रोहित शर्मा के लिए ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे पर पहला मैच भी होगा, क्योंकि वह अपने बेटे के जन्म के कारण पर्थ में पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे.

शुभमन गिल खेलेंगे या नहीं?

एडिलेड टेस्ट में केएल राहुल राहुल को पडिक्कल की जगह तीसरे नंबर पर भी उतारा जा सकता है, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि चोटिल गिल खेल के लिए समय पर ठीक होते हैं या नहीं. गिल पहले टेस्ट मैच से चूक गए थे. उन्होंने अभी तक नेट्स में बल्लेबाजी शुरू नहीं की है.

सुंदर या अश्विन कौन खेलेगा?

टीम इंडिया ने एडिलेड में दिसंबर 2020 के जब पिंक बॉल से टेस्ट खेला था, तो वह सिर्फ 36 रनों पर सिमट गई थी. इससे पहले आर अश्विन ने स्टीवन स्मिथ को शानदार तरीके से आउट किया थाऔर 45 रन देकर 4 विकेट निकाले थे. ऐसे में उनकी वापसी हो सकती है. पिंक बॉल टेस्ट में बल्लेबाजी महत्वपूर्ण हो जाती है, क्योंकि स्पिनरों का अक्सर उपयोग नहीं किया जाता है. चूंकि अश्विन बढ़िया बैटिंग भी कर सकते हैं. इसलिए सुंदर से ऊपर उन्हें मौका मिल सकता है.