IND vs AUS: टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसने पर्थ में जीत के साथ सीरीज का आगाज किया है. दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया में होगा, जिसमें टीम इंडिया में कुछ बदलाव संभव हैं, क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा वापस लौटेंगे. शुभमन गिल की भी वापसी हो सकती है. पर्थ टेस्ट में रोहित की गैरमौजूदगी में यशस्वी के साथ केएल राहुल ने पारी का आगाज किया था और 77 रनों की बढ़िया पारी खेली थी. अब जब रोहित शर्मा प्लेइंग 11 में आएंगे तो केएल राहुल किस नंबर पर जाएंगे. यह बड़ा सवाल है. इसे लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर अपनी बात रखी.
Sunil Gavaskar wants KL Rahul to bat at number 6.
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) November 29, 2024
Cheteshwar Pujara wants KL Rahul to open or bat at number 3.
What is the best position for Kl Rahul? pic.twitter.com/ihI5ulOHVp
टीम इंडिया के लिए खास है अभ्यास मैच
एडिलेड टेस्ट से पहले टीम इंडिया को कैनबरा में गुलाबी गेंद से प्राइम मिनिस्टर 11 के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना है. यह महत्वपूर्ण मैच होगा, क्योंकि एडिलेड में होने वाले दूसरे दिन-रात्रि टेस्ट से पहले उनका एकमात्र अभ्यास मैच होगा. यह कप्तान रोहित शर्मा के लिए ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे पर पहला मैच भी होगा, क्योंकि वह अपने बेटे के जन्म के कारण पर्थ में पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे.
शुभमन गिल खेलेंगे या नहीं?
एडिलेड टेस्ट में केएल राहुल राहुल को पडिक्कल की जगह तीसरे नंबर पर भी उतारा जा सकता है, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि चोटिल गिल खेल के लिए समय पर ठीक होते हैं या नहीं. गिल पहले टेस्ट मैच से चूक गए थे. उन्होंने अभी तक नेट्स में बल्लेबाजी शुरू नहीं की है.
सुंदर या अश्विन कौन खेलेगा?
टीम इंडिया ने एडिलेड में दिसंबर 2020 के जब पिंक बॉल से टेस्ट खेला था, तो वह सिर्फ 36 रनों पर सिमट गई थी. इससे पहले आर अश्विन ने स्टीवन स्मिथ को शानदार तरीके से आउट किया थाऔर 45 रन देकर 4 विकेट निकाले थे. ऐसे में उनकी वापसी हो सकती है. पिंक बॉल टेस्ट में बल्लेबाजी महत्वपूर्ण हो जाती है, क्योंकि स्पिनरों का अक्सर उपयोग नहीं किया जाता है. चूंकि अश्विन बढ़िया बैटिंग भी कर सकते हैं. इसलिए सुंदर से ऊपर उन्हें मौका मिल सकता है.