IND vs AUS, 5th Test: 'STUPID, STUPID, STUPID...', विराट कोहली के लिए फिर काल बनी ऑफ-स्टंप की गेंद
स्कॉट बोलैंड विराट कोहली को तंग करते नजर आए. ऑफ-स्टंप के चैनल में थोड़ा बैकऑफ लेंथ कर रहे थे. कोहली संभल कर खेल रहे थे, कई गेंदों को छोड़ा भी. स्कॉट बोलैंड दिन की शुरुआत से ही कोहली को ऑफ-स्टंप के बाहर की गेंद खिला रहे थे. आखिरकार कोहली पारी के 32वें ओवर में चकमा खा गए और स्लिप में ब्यू वेबस्टर को कैच थमा बैठे.
विराट कोहली का खराब फॉर्म जारी है. सिडनी टेस्ट के पहले दिन एक बार फिर ऑफ-स्टंप की गेंद पर स्लिप में कैच थमा बैठे. लंच के बाद विराट कोहली से कुछ रन की उम्मीद थी. भारत पहले से ही 3 विकेट खोकर मुश्किल में था ऐसे विराट कुछ रन बनाकर टीम को निकाल सकते थे. विराट कोहली 17 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें स्कॉट बोलैंड ने ब्यू वेबस्टर के हाथों कैच कराया.
स्कॉट बोलैंड विराट कोहली को तंग करते नजर आए. ऑफ-स्टंप के चैनल में थोड़ा बैकऑफ लेंथ कर रहे थे. कोहली संभल कर खेल रहे थे, कई गेंदों को छोड़ा भी. स्कॉट बोलैंड दिन की शुरुआत से ही कोहली को ऑफ-स्टंप के बाहर की गेंद खिला रहे थे. आखिरकार कोहली पारी के 32वें ओवर में चकमा खा गए और स्लिप में ब्यू वेबस्टर को कैच थमा बैठे.
ऑफ-स्टंप गेंद और कोहली आउट
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में विराट की पुरानी कमजोर फिर से निकलकर सामने आई है. ऑस्ट्रेलिया के गेंजबाजों ने प्लान के साथ इस पुरी सीरीज में ऑफ स्टंप के बाहर विराट को पकड़ा है. हर मैच में कोहली बाहर की गेंद पर छेड़छाड़ करते हुए आउट हुए. इस सीरीज में उनका बल्ला ज्यादा चला नहीं है. अगर पर्थ टेस्ट में शतक को निकाल दें तो उनके बल्ले से अब तक कोई फिफ्टी नहीं आई है.
इससे पहले क्रीज पर आए विराट कोहली पहली गेंद पर आउट से बचे थे. उन्हें जीवनदान मिला. भारतीय पारी के 8वें ओवर में जब स्कॉट बोलैंड की गेंद पर स्टीव स्मिथ ने उनका कैच पकड़ा. हालांकि, टीवी अंपायर ने रिव्यू करने के बाद उस कैच को नकार दिया.गेंद ने ग्राउंड को टच किया इसलिए अंपायर ने कोहली को नॉट आउट दिया.
सिडनी टेस्ट के लिए भारतीय टीम
भारत: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.