बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का 5वां टेस्ट सिडनी में खेला जा रहा है. पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. ऋषभ पंत टीम इंडिया के लिए लड़ रहे हैं. पहले दिन 4 विकेट जल्दी गिरने के बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गई है. अब पंत से उम्मीद है, वहीं अपनी बैटिंग के दौरान करारा छक्का मारा है.
ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रैलिया के गेंदबाजों पर दवाब बनाना शुरू कर दिया है. शुरुआत में संभल कर खेल रहे पंत ने अब हाथ खोला है. उन्होंने मैच का पहला छक्का लगाया है. वेबस्टर की गेंद पर पंत को छक्का मारा, गेंद उनके सर के ऊपर से निकली और सीधे साइटस्क्रीन से जाकर टकराई. ऋषभ पंत ने डेब्यू करने वाले खिलाड़ी की गेंद को साइटस्क्रीन पर फेंक दिया. सभी उकसावे, धक्का-मुक्की और शरीर पर वार झेलने के बाद उन्होंने आगे बढ़ते हुए लेंथ डिलीवरी को सीधे गेंदबाज के सिर के ऊपर से वापस फेंक दिया. बॉल साइड स्क्रीन में चली गई, जिसे सीढ़ी लगाकर निकाला गया.
A six so big the ground staff needed a ladder to retrieve it!#AUSvIND pic.twitter.com/oLUSw196l3
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 3, 2025
हेलमेट पर लगी 145 kph की स्पीड की बाउंसर
इसके पहले पंत हेलमेट पर एक गेंद लगी. बैटिंग के दौरान पंत को चोट लग गई. जिसके बाद पंत को पट्टी बांधकर खेलना पड़ा. 37वें ओवर में मिचेल स्टार्क की 145 kph की स्पीड की बाउंसर सीधे उनके हेलमेट पर जाकर लगी. हालांकि पंत को चोट नहीं आई. कुछ देर खेल रूका और फीजियो ने उन्हें खेलने के लिए ओके किया.
What a blow, straight into the helmet. pic.twitter.com/aSgjOnt8e4
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 3, 2025
विराट कोहली के आउट होने के बाद पंत पर बड़ी जिम्मेदारी है. मेलबर्न टेस्ट में भी पंत अच्छी लय में दिखाई दिए थे, लेकिन फिर खराब शॉट खेलकर अपना गंवा बैठे थे. सि़डनी में वे संभल कर खेल रहे हैं और फैंस को उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद है.
सिडनी टेस्ट के लिए भारतीय टीम
भारत: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.