menu-icon
India Daily

IND vs AUS, 5th Test: 'ये है ऋषभ पंत का पावर', हेलमेट पर गेंद लगने के बाद साइड स्क्रीन को चीरता हुआ छक्का, सीढ़ी लगाकर निकाली गई गेंद, Video

शुरुआत में संभल कर खेल रहे पंत ने अब हाथ खोला है. उन्होंने मैच का पहला छक्का लगाया है. वेबस्टर की गेंद पर पंत को छक्का मारा, गेंद उनके सर के ऊपर से निकली और सीधे साइटस्क्रीन से जाकर टकराई.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
IND vs AUS
Courtesy: Social Media

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का 5वां टेस्ट सिडनी में खेला जा रहा है. पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. ऋषभ पंत टीम इंडिया के लिए लड़ रहे हैं. पहले दिन 4 विकेट जल्दी गिरने के बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गई है. अब पंत से उम्मीद है, वहीं अपनी बैटिंग के दौरान करारा छक्का मारा है. 

ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रैलिया के गेंदबाजों पर दवाब बनाना शुरू कर दिया है. शुरुआत में संभल कर खेल रहे पंत ने अब हाथ खोला है. उन्होंने मैच का पहला छक्का लगाया है. वेबस्टर की गेंद पर पंत को छक्का मारा, गेंद उनके सर के ऊपर से निकली और सीधे साइटस्क्रीन से जाकर टकराई. ऋषभ पंत ने डेब्यू करने वाले खिलाड़ी की गेंद को साइटस्क्रीन पर फेंक दिया. सभी उकसावे, धक्का-मुक्की और शरीर पर वार झेलने के बाद उन्होंने आगे बढ़ते हुए लेंथ डिलीवरी को सीधे गेंदबाज के सिर के ऊपर से वापस फेंक दिया.  बॉल साइड स्क्रीन में चली गई, जिसे सीढ़ी लगाकर निकाला गया.

हेलमेट पर लगी 145 kph की स्पीड की बाउंसर

इसके पहले पंत  हेलमेट पर एक गेंद लगी.  बैटिंग के दौरान पंत को चोट लग गई. जिसके बाद पंत को पट्टी बांधकर खेलना पड़ा. 37वें ओवर में मिचेल स्टार्क की 145 kph की स्पीड की बाउंसर सीधे उनके हेलमेट पर जाकर लगी. हालांकि पंत को चोट नहीं आई. कुछ देर खेल रूका और फीजियो ने उन्हें खेलने के लिए ओके किया. 

विराट कोहली के आउट होने के बाद पंत पर बड़ी जिम्मेदारी है. मेलबर्न टेस्ट में भी पंत अच्छी लय में दिखाई दिए थे, लेकिन फिर खराब शॉट खेलकर अपना गंवा बैठे थे. सि़डनी में वे संभल कर खेल रहे हैं और फैंस को उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद है. 

सिडनी टेस्ट के लिए भारतीय टीम

भारत: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.