menu-icon
India Daily

IND vs AUS 5th Test Match: SCG में भारतीय खिलाड़ियों ने क्यों पहनी गुलाबी रंग की जर्सी? जानें क्यों मनाया जाता है 'पिंक डे'

IND vs AUS 5th Test Match: ग्लेन मैकग्रा की पत्नी जेन मैकग्रा का स्तन कैंसर की वजह से निधन हो गया था. इसी वजह से इसके प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए ऐसा किया जाता है.

Team India
Courtesy: Social Media

IND vs AUS 5th Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां मैच सिडनी में खेला जा रहा है. इस मैच का तीसरा दिन जारी है और इसी दिन मैच की परिणाम भी निकल सकता है. हालांकि, इस मुकाबले के दौरान एक चीज ने सभी का ध्यान खींचा. दरअसल, भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने गुलाबी रंग की जर्सी पहनी.

ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मैच के पहले दिन से ही पिंक कलर की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरी थी लेकिन खेल के तीसरे दिन भारत ने भी गुलाबी रंग की जर्सी पहन कर मैदान पर खेलते हुए दिखाई दिए. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा की पत्नी का स्तन कैंसर की वजह से निधन हो गया था और इसी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए ऐसा किया जाता है.

जानें भारत ने क्यों ने पहनी गुलाबी रंग का जर्सी

दरअसल, भारत को अक्सर टेस्ट क्रिकेट में नीली रंग की जर्सी पहने हुए दिखाई देते हैं. हालांकि, इस मैच में भारतीय टीम खेल के तीसरे दिन पिंक कलर की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरी. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि भारत ने ऐसा क्यों किया है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में नए साल के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन को पिंक डे के रूप में मनाया जाता है.

ऐसे में जो भी टीम यहां पर खेलती हुई नजर आती है, वो गुलाबी रंग की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरती है. इसी कड़ी में भारत नेो भी ऐसा ही किया है. बता दें कि मैकग्री की पत्नी जेन मैकग्रा की स्तन कैंसर की वजह से मौत हो गई थी और इसी के बाद से पिक डे मनाया जाने लगा.

2005 में की थी फाउंडेशन की स्थापना

बता दें कि ग्लेन मैकग्रा ने पत्नी के निधन के बाद इसके प्रति जागरूकत बढ़ाने के लिए पिंक डे मनाया जाने लगा. इससे पहले ग्लेन ने मैकग्रा फाउंडेशन की स्थापना की थी और पिंक डे मनाने के पीछे ये भी कारण है ताकि इस फाउंडेशन के लिए धन जुटाया जा सके. इससे स्तन कैंसर से जूझ रही महिलाओं का इलाज हो सकेगा. इसी वजह से पिक डे मनाने की शुरूआत हुई और 2005 से लेकर इसे मनाया जा रहा है.