IND vs AUS 5th Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां मैच सिडनी में खेला जा रहा है. इस मैच का तीसरा दिन जारी है और इसी दिन मैच की परिणाम भी निकल सकता है. हालांकि, इस मुकाबले के दौरान एक चीज ने सभी का ध्यान खींचा. दरअसल, भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने गुलाबी रंग की जर्सी पहनी.
ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मैच के पहले दिन से ही पिंक कलर की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरी थी लेकिन खेल के तीसरे दिन भारत ने भी गुलाबी रंग की जर्सी पहन कर मैदान पर खेलते हुए दिखाई दिए. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा की पत्नी का स्तन कैंसर की वजह से निधन हो गया था और इसी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए ऐसा किया जाता है.
दरअसल, भारत को अक्सर टेस्ट क्रिकेट में नीली रंग की जर्सी पहने हुए दिखाई देते हैं. हालांकि, इस मैच में भारतीय टीम खेल के तीसरे दिन पिंक कलर की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरी. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि भारत ने ऐसा क्यों किया है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में नए साल के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन को पिंक डे के रूप में मनाया जाता है.
ऐसे में जो भी टीम यहां पर खेलती हुई नजर आती है, वो गुलाबी रंग की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरती है. इसी कड़ी में भारत नेो भी ऐसा ही किया है. बता दें कि मैकग्री की पत्नी जेन मैकग्रा की स्तन कैंसर की वजह से मौत हो गई थी और इसी के बाद से पिक डे मनाया जाने लगा.
बता दें कि ग्लेन मैकग्रा ने पत्नी के निधन के बाद इसके प्रति जागरूकत बढ़ाने के लिए पिंक डे मनाया जाने लगा. इससे पहले ग्लेन ने मैकग्रा फाउंडेशन की स्थापना की थी और पिंक डे मनाने के पीछे ये भी कारण है ताकि इस फाउंडेशन के लिए धन जुटाया जा सके. इससे स्तन कैंसर से जूझ रही महिलाओं का इलाज हो सकेगा. इसी वजह से पिक डे मनाने की शुरूआत हुई और 2005 से लेकर इसे मनाया जा रहा है.