भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में बुरी तरह से फ्लॉप हुे हैं. विराट के बल्ले से इस पूरे दौरे पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं हुआ है और वे एक पारी में शतक लगा सके थे. अब सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में भी कोहली का बल्ला नहीं चला है.
विराट दूसरी इनिंग में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं और इसी के साथ टीम इंडिया मुश्किलों से घिरी हुई दिखाई दे रही है. कोहली की एक गलती उन्हें बार-बार मैदान से बाहर का रास्ता दिखा रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कोहली के बल्ले से रन न निकलना भारत के लिए सबसे बड़ी समस्या रही है.
ऑस्ट्रेलिया को 181 रनों पर समेटने के बाद भारत दूसरी पारी में बैटिंग के लिए उतरा. ऐसे में यशस्वी जायसवाल ने पहले ओवर में 16 रन बटोर लिए थे. हालांकि, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की और लगातार विकेट हासिल किए. इसी कड़ी में विराट जब मैदान पर आए, तो उस समय भारत ने 47 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए थे.
The Scott Boland show is delivering at the SCG!
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 4, 2025
He's got Virat Kohli now. #AUSvIND pic.twitter.com/12xG5IWL2j
इसके बाद कोहली से एक विराट पारी की उम्मीद थी लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके. कोहली इस मैच में 12 गेंदों पर 6 रन बनाकर ऑउट हो गए. दाएं हाथ के बल्लेबाज को ऑस्ट्रेलिया के स्कॉट बोलैंड ने मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया. इसी के साथ मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कोहली की बैटिंग का सफर समाप्त हो गया.
मौजूदा सीरीज में कोहली बल्ला खोमोश रहा है और वे अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं. उन्होंने पर्थ में खेले गए इस सीरीज के पहले मैच में शतक लगाया था लेकिन उसके अलावा वे कुछ खास नहीं कर सके हैं. विराट ने इस श्रृंखला में अब तक खेले गए 5 मैचों की 9 पारियों में मात्र 23.75 का औसत के साथ 190 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली ने मात्र एक शतक लगाया है.