IND vs AUS 5th Test Match: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में भारत की हालत खराब दिखाई दे रही है. इसी बीच भारत के लिए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. भारत के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ है.
दरअसल, कंगारू टीम ने इस मैच में शुरू से ही भारत के गोंदबाजों की कुटाई शुरू कर दी थी. ऐसे में पहले दो ओवरों मे ही मेजबान टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 26 रन बटोर लिए थे। इसी के साथ भारत के नाम पर एक शर्मनाक रेिकॉर्ड दर्ज हो गया है. इससे पहले टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ था.
बता दें कि भारत ने सिडनी में बल्ले के साथ खराब प्रदर्शन किया है और इसी वजह से टीम इंडिया दूसरी पारी में 157 रनों पर सिमट गई थी. इसके बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए आई कंगारू टीम ने शुरू से ही कुटाई शुरू कर दी.
पहले ओवर में गेंदबाजी करने के लिए आए सिराज ने 13 रन लुटाए, जबकि कृष्णा ने भी अपने पहले ओवर में 13 रन खर्च किए. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो ओवरों में 26 रन बना लिए थे. ऐसा पहली बार है, जब किसी टीम ने भारत के खिलाफ टेस्ट मैच की एक पारी के पहले 2 ओवरों में 26 रन बनाए हैं.
इसके अलावा कंगारू बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों की कुटाई करते हुए एक और रिकॉर्ड अपने नम कर लिया. उन्होंने भारत के खिलाफ 6.2 ओवर में ही अपने 50 रन पूरे कर लिए थे. इसी के साथ अब ऑस्ट्रेलिया टीम इंडिया के खिलाफ सबसे तेज 50 रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम पर दर्ज है. उन्होंने साल 1985 में 5.5 ओवरों में ये कारनामा किया था.