menu-icon
India Daily

IND vs AUS 5th Test Match: दूसरे दिन ऋषभ पंत ने बचाई भारत की लाज, 150 रनों के अंदर टीम इंडिया ने गंवाए 6 विकेट

IND vs AUS 5th Test Match: सिडनी में भारत ने 141 रनों के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए हैं. टीम इंडिया के लिए ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ 61 रनों की पारी खेल लाज बचाई.

Rishabh Pant
Courtesy: Social Media

IND vs AUS 5th Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है. इस मैच में फिलहाल कंगारू टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. तो वहीं भारत के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत संकटमोचक बनकर मैदान पर उतरे.

पंत की पारी ने भारत की लाज बचा ली और टीम इंडिया एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचती हुई दिखाई दे रही है. हालांकि, मेजबान टीम इस मैच में फिलहाल काफी आगे दिखाई दे रही है. मेन इन ब्लू ने अभी तक 141 रनों पर ही 6 विकेट गंवा दिए हैं और उनके लिए 200 स्कोर मुश्किल दिखाई दे रहा है.

ऋषभ पंत की बल्लेबाजी ने बचाई भारत की लाज

दूसरे दिन के खेल की बात करें तो इस दिन भारत के गेंदबाजों ने गदर मचा दिया और ऑस्ट्रेलिया को 181 रनों पर ऑलऑउट कर दिया. इसी के साथ भारत ने 4 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी. इसके बाद टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए.

एक समय पर टीम इंडिया ने 78 रनों पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद पंत ने बेहतरी बल्लेबाजी की. ऋषभ ने दूसरी पारी में 33 गेंदों का सामना करते हुए 61 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 4 छक्के निकले. इसी के साथ मेन इन ब्लू एक अच्छे स्कोर तक पहुंच सकी.

भारत ने हासिल की 145 रनों की बढ़त

अंतिम टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 145 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. दूसरी इनिंग में भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया के लिए रविंद्र जडेजा 8 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि वॉशिंगटन सुंदर 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने बेहतरीन गेंदबाजी की और उन्होंने 4 भारतीय बल्लेबाजों को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया. बोलैंड ने 13 ओवर में 42 रन खर्च करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए और इसी के साथ अपनी टीम को एक मजबूत स्थिति की तरफ आगे बढ़ाया है.