IND vs AUS 5th Test Match: जसप्रीत बुमराह और सैम कोंस्टास के बीच कहासुनी के बाद तेज गेंदबाज ने दिखाया अपना 'रौद्र रूप'
IND vs AUS 5th Test Match: पांचवें टेस्ट मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह के साथ सैम कोंस्टास को बहस करते हुए देखा गया. इसके बाद बुमराह ने भी इसका आक्रामक अंदाज में जवाब दिया.
IND vs AUS 5th Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में पांचवां टेस्ट मैच जारी है. ये मुकाबला किस तरफ करवट लेने वाला है, इसको लेकर फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है. हालांकि, मैच के दौरान गहमागहमी देखने को मिल रही है. पहले दिन ही कंगारू टीम के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास और भारत के दिग्गज जसप्रीत बुमराह के बीच कहासुनी हो गई.
कोंस्टास ने बुमराह को छेड़ने की कोशिश की तो भारतीय कप्तान ने अपना रौद्र रूप दिखा दिया. बुमराह आक्रामक अंदाज में दिखाई दिए और उनका ऐसा रूप इससे पहले ही शायद कभी देखने को मिला होगा. पांचवें मैच के पहले दिन ही गजब का ड्रामा देखने को मिला है.
जसप्रीत बुमराह के साथ भिड़े सैम कोंस्टास
दरअसल, इस मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 185 रन ही बना सकी. इसके बाद पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को 3 ओवर की बैटिंग करने का मौका मिला. इसी दौरान जब बुमराह पारी का तीसरा ओवर डाल रहे थे, तो उस समय कोंस्टास को जसप्रीत के साथ भिड़ते हुए देखा गया. हालांकि, भारतीय तेज गेंदबाज ने भी इसका करारा जवाब दिया और वे भी कुछ कहते हुए दिखाई दिए.
तो वहीं तीसरे ओवर का आखिरी गेंद पर बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को ऑउट कर दिया और इसके बाद वे कोंस्टास के सामने आक्रामक अंदाज में जश्न मनाते हुए नजर आए. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि इससे पहले भी कोंस्टास चौथे मैच के दौरान भी विराट कोहली के ऑउट होने के बाद कुछ इसी तरह से दर्शकों से नारे लगाने की अपील करते हुए दिखाई दिए थे.
बुमराह ने भारत को दिलाई पहली सफलता
भारत के 185 रनों पर ऑलऑउट होने के बाद गेंदबाजी से टीम इंडिया को एक अच्छे शुरूआत की जरूरत थी. ऐसे में इस मैच में मेन इन ब्लू की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने पहली सफलता दिलाई. बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को 2 रनों के स्कोर पर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक मेजबान टीम ने 9 रनों के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया है.