भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का 5वां टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया का ये फैसला सही साबित नहीं हुआ है. ओवरकास्ट कंडिशन में कंगारू गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को काफी तंग किया. कोई भी बल्लेबाज सहज नहीं दिखा है. नतीजा ये है कि लंच तक भारत ने 3 विकेट गंवा दिए हैं और स्कोर बोर्ड पर महज 57 रन हैं.
भारत की खराब शुरुआत
रोहित शर्मा इस टेस्ट मैच में नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह यश्सवी जायसवाल के साथ केएल राहुल ओपन करने आए. केएल राहुल 14 गेंद में 4 रन बनाकर आउट हो गए. मिचेल स्टार्क की गेंद पर सैम कॉन्स्टस ने उनका कैच लपका. इसके बाद जायस्वाल भी चलते बने. वो 10 रन बनाकर आउट हुए. स्कॉट बोलैंड की बेहतरीन गेंद ने उन्हें पवेलियन लौटने पर मजबूर किया. टेस्ट में डेब्यू कर रहे ब्यू वेब्स्टर ने स्लिप में बेहतरीन कैच लपका. भारत को सबसे बड़ा झटका लगा लंच से पहले, जब शुभमन गिल लंच ब्रेक से ठीक पहले नाथन लॉयन की आखिरी गेंद पर आउट हो गए.
विराट कोहली से उम्मीद
टीम इंडिया को अपने सीनियर खिलाड़ी विरोट कोहली से उम्मीद है. विराट कोहली काफी संभल कर खेल रहे हैं. ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को काफी देखकर खेल रहे हैं. हालांकि विराट कोहली पहली गेंद पर आउट होने से बचे. स्कॉट बोलैंड ने पहली गेंद पर उन्हें आउट कर दिया था, लेकिन कैच सही तरीके से नहीं पकड़ा गया, जिसके चलते वे बच गए.
सिडनी टेस्ट में विराट कोहली पहली ही गेंद पर आउट होने बचे. विराट कोहली ने जब बल्लेबाजी के लिए कदम रखा तो उनका सामना स्कॉट बोलैंड से था, जो पिछले कुछ मैचों में कोहली के लिए एक चुनौती बने हुए थे और पहला बॉल का समाना कर रहे कोहली गोल्डन डक पर आउट होते-होते बचे. बोलैंड की एक बेहतरीन गुड लेंग्थ गेंद को विराट कोहली के बैट का किनारा लग गया और गेंद स्लिप में गई. इस मौके पर स्टीव स्मिथ ने शानदार फील्डिंग करते हुए गेंद को पकड़ लिया और जश्न मनाना शुरू कर दिया. लेकिन अंपायर ने इसे नॉट आउट करार दिया.
सिडनी टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन
भारत: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.