menu-icon
India Daily

IND vs AUS 5TH Test: खराब बल्लेबाजी के बाद फिर से जसप्रीत बुमराह के भरोसे भारत, ख्वाजा को ऑउट कर दिलाई पहली सफलता

IND vs AUS 5th Test: सिडनी टेस्ट मैच अब एक बार फिर से जसप्रीत बुमराह के भरोसे हो गया है. बुमराह अगर पर्थ जैसा कारनामा सिडनी में भी दोहराते हैं, तो टीम इंडिया की इस मैच में वापसी हो सकती है.

Team India
Courtesy: Social Media

IND vs AUS 5th Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी मे खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में कंगारू टीम ने बेहतरीन गेंदबाजी की है. इसी वजह से वे टीम इंडिया को 185 रनों पर समेटने में कामयाब हो सके. भारत की खराब बल्लेबाजी के बाद अब एक बार फिर से मेन इन ब्लू दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के भरोसे हो गई है. 

अगर बुमराह ने पर्थ वाला कारनामा एक बार फिर से दोहराया तो भारत इस मैच में वापस आ सकता है. इस पूरे दौरे की यही कहानी रही है और बुमराह के अलावा सभी फीके नजर आ रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर से जसप्रीत को टीम इंडिया का संकटमोचक बनना होगा.

बुमराह ने भारत को दिलाई पहली सफलता

भारत के 185 रनों पर ऑलऑउट होने के बाद गेंदबाजों से अधिक उम्मीद लगाई जा रही है. इसी कड़ी में इस मैच में बुमराह ने एक कदम आगे बढ़ाया है और उन्होंने भारत को पहली सफलता दिलाई है. दिग्गज तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को मैदा से बाहर का रास्ता दिखाया है. इसी के साथ पहले दिन के खेल समाप्त होने तक मेजबान टीम ने 9 रनों के स्कोर पर एक विकेट गंवा दिए हैं.

भारत की बल्लेबाजी बुरी तरह से हुई फ्लॉप

सिडनी में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद भारत की कराब शुरूआत रही और उन्होंने 11 रनों के स्कोर पर ही पहला विकेट गंवा दिया था. इसके बाद विकेटों के गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा.

भारत ने 72 रनों पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे और इसके बाद ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ने मोर्चा संभाला. इन दोनों के बीच 48 रनों की साझेदारी हुई. हालांकि, पंत 98 गेंदों पर 40 रन बनाकर ऑउट हो गए और वे टीं इंडिया के लिए सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे. विराट कोहली भी इस मैच में फ्लॉप रहे और 17 रन बनाकर ऑउट हो गए. तो वहीं बुमराह ने बल्ले के साथ थोड़ा साहस दिखाया और 17 बॉल पर 22 रनों की पारी खेली. इसी के साथ भारत 185 के स्कोर तक पहुंच सका था.