IND vs AUS 5th T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का पांचवां मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में गया. आखिरी मैच में भी भारत ने बाजी मार ली है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही उसने टी20 सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमा लिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 161 रनों का टारगेट दिया. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 154 रन ही बना सकी.
मैच के आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 10 रन बनाने थे और उसके कप्तान मैथ्यू वेड क्रीज पर थे. उस आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह ने तीसरी गेंद पर वेड को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदें तोड़ दी. अर्शदीप ने अंतिम ओवर में सिर्फ तीन रन खर्च किए. भारत के लिए मुकेश कुमार ने 3 विकेट लिए. जबकि अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई को 2-2 विकेट मिले.
अक्षर पटेल प्लेयर ऑफ द मैच रहे
अक्षर पटेल मैन ऑफ द मैच बने. 4 ओवर में महज 14 रन देकर एक विकेट लेने वाले अक्षर पटेल प्लेयर ऑफ द मैच रहे. चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर 1-1 रन बना और ऑस्ट्रेलिया 6 रन से करीबी मुकाबला हार गया.
मैच का हाल
चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी.टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 160 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया 8 विकेट पर 154 रन ही बना सका. बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया पहली बार टी-20 मुकाबला हारा, यहां टीम ने 3 टी-20 जीते हैं. 5 मैचों में में 9 विकेट लेने वाले लेग स्पिनर रवि बिश्नोई प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए.