IND vs AUS: मेलबर्न में मामला खत्म! पंत-जडेजा पवेलियन लौटे, फॉलोऑन बचाने के लिए लड़ रही टीम इंडिया

आज के खेल के पहले सेशन में टीम इंडिया ने 164/5 के स्कोर से खेलना शुरू किया. ऋषभ पंत ने 6 और रवींद्र जडेजा ने 4 रन के निजी स्कोर से खेलना शुरू किया. दोनों के विकेट जल्दी गिर गए. रवींद्र जडेजा 17 रन बनाकर आउट हुए. नाथन लायन ने LBW किया. ऋषभ पंत को स्कॉट बोलैंड ने नाथन लायन के हाथों कैच कराया.

Social Media

मेलबर्न टेस्ट का आज तीसरा दिन है. भारतीय टीम पहली पारी में बल्लेबाजी कर रही है. यह मुकाबला 26 द‍िसंबर को शुरू हुआ और ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 474 रन का दमदार स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में टीम इंडिया के 7 विकेट गिर गए और अभी बोर्ड पर 244 रन लगे हैं. वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश रेड्डी क्रीज पर हैं.तीसरे दिन के लंच ब्रेक का ऐलान हो गया है. इस सेशन में 27 ओवर का खेल हुआ जिसमें भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 80 रन बनाए. नीतिश रेड्डी 40 रन बनाकर मौजूद हैं. फॉलो ऑन बचाने के लिए भारत को अभी भी 30 रनों की दरकार है.

आज के खेल के पहले सेशन में टीम इंडिया ने 164/5 के स्कोर से खेलना शुरू किया. ऋषभ पंत ने 6 और रवींद्र जडेजा ने 4 रन के निजी स्कोर से खेलना शुरू किया. दोनों के विकेट जल्दी गिर गए. रवींद्र जडेजा 17 रन बनाकर आउट हुए. नाथन लायन ने LBW किया. ऋषभ पंत (28 रन) को स्कॉट बोलैंड ने नाथन लायन के हाथों कैच कराया.

फॉलोऑन बचाने के लिए 275 रनों की जरुरत

भारत को फॉलोऑन बचाने के लिए 275 रनों की जरुरत है. एक बार फिर से टीम इंडिया की बल्लेबाजी नहीं चली. टॉप ऑर्डर ने दगा दिया. रोहित शर्मा से लेकर केएल राहुल तक सभी ने निराश किया. 

भारत की बल्लेबाजी नहीं चली

भारत की पारी की शुरुआत करने रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल आए. रोहित शर्मा पैट कमिंस की गेंद पर कैच दे बैठे. इसके बाद केएल राहुल भी बोल्ड हो गए. इसके बाद बैटिंग करने आए विराट कोहली ने इंटेंड दिखाया और जायसवाल के साथ मिलकर 102 रनों की पार्टनरशिप की, लेकिन एक रन चुराने में रन आउट हो गए. इसके बाद कोहली भी बाहर जाती गेंद पर कीपर को कैच दे बैठे.