IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है. इस मैच में भारत का नेतृत्व रोहित शर्मा करेंगे और इस बार वो ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. इसके अलावा, टीम में कुछ और अहम बदलाव भी किए जा सकतें हैं. 26 दिसंबर से शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में टीम इंडिया अपना दमखम दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार है.
बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोहित शर्मा को ओपनिंग करते नजर आएंगे. अब तक, यह जिम्मेदारी केएल राहुल के पास थी, लेकिन इस टेस्ट मैच में राहुल को नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा जा सकता है. रोहित शर्मा का ओपनिंग स्लॉट में आना भारत के लिए एक रणनीतिक कदम है. इस समय रोहित शर्मा अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं. और पारी की शुरुआत करके वो टीम को एक आक्रमक शुरुआत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.
राहुल का नंबर 3 पर आना भारतीय टीम की बैटिंग ऑर्डर में संतुलन बनाए रखने के उद्देश्य से किया गया है. राहुल के पास मजबूत तकनीक है और वह परिस्थितियों के हिसाब से खेलने में सक्षम हैं, जो मध्यक्रम में भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है.
मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया में कई बदलाव देखने को मिल सकती हैं. रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं तो भारत की ओर से 2 स्पिनर खेल सकते हैं. रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर इस मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. दोनों ही स्पिनर अपने विशेष कौशल के लिए प्रसिद्ध हैं. जडेजा जहां गेंद और बैट दोनों में अहम योगदान दे सकते हैं, वहीं वॉशिंगटन सुंदर भी अपनी विविधताओं के कारण बल्लेबाजों को परेशान करने में सक्षम हैं.
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट की पिचें अक्सर स्पिनरों के लिए अनुकूल नहीं होती हैं. लेकिन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में स्पिनरों को मदद मिल सकती है. भारत दो स्पिनरों के साथ उतरकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चक्रव्यूह की तरह काम कर सकती है.
अब तक सीरीज 1-1 से बराबरी पर है, जहां भारत ने पहला टेस्ट 295 रनों से जीतकर अपनी ताकत दिखाई थी, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी. तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा.