IND vs AUS 4th T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला छत्तीसगढ़ के रायपुर में खेला जाना है. 1 दिसंबर को होने वाले इस अहम मुकाबले के लिए दोनों टीमें रायपुर पहुंच चुकी हैं. टीम इंडिया बुधवार देर शाम रायपुर पहुंची. एयरपोर्ट पर भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ भी दिखे. उनके चेहरे पर मुस्कान थी. आज ही बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप 2024 तक के लिए उनका कार्यकाल बढ़ा दिया है.
बुधवार देर शाम जब टीम इंडिया रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंची तो फैंस काफी उत्साहित दिखे. सभी लोग खिलाड़ियों के साथ सेल्फी लेने को बेताब थे. इसका वीडियो भी सामने आया है. अक्षर पटेल, ऋतुराज गायकवाड़ समेत तमाम खिलाड़ी भी नजर आए. चौथा मुकाबला शुक्रवार के दिन रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा.
VIDEO | Indian and Australian team cricketers arrive in Raipur ahead of the fourth T20I of the five-match series scheduled to be played at Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium on December 1.#INDvsAUS pic.twitter.com/7N9UbsOrDv
— Press Trust of India (@PTI_News) November 29, 2023
दरअसल, 5 मैचों की सीरीज में भारत ने शुरुआत 2 मैच आसानी से जीते. तीसरे में कंगारू टीम ने रोमांचक जीत दर्ज की. ग्लेन मैक्सवेल के तूफानी शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 223 रनों का टारगेट चेज कर दिया और 5 विकेट से जीत दर्ज की. अब चौथा मुकाबला रोमांचक हो गया है. टीम इंडिया इस मैच को जीत सीरीज अपने नाम करना चाहेगी, वहीं ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरी जीत दर्ज की सीरीज को 2-2 से बराबरी करने के इरादे से मैदान में होगी.
ऑस्ट्रेलिया- ट्रैविस हेड, आरोन हार्डी, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (कप्तान और विकेटकीपर), नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर सांघा, केन रिचर्डसन
भारत- यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा