IND vs AUS 2nd Test: सचिन का महारिकॉर्ड टूटने के करीब, एडिलेड टेस्ट में विराट रचेंगे इतिहास?
Virat kohli: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने के करीब हैं. एडिलेड टेस्ट में वो महान बैटर सचिन तेंदुलकर का खास रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
Virat kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी चल रही है. पहला मुकाबला भारत ने 295 रनों से जीता था. पर्थ टेस्ट में विराट कोहली ने दूसरी पारी में शानदार शतक जमाया था. अब दूसरा मुकाबला एडिलेड में होगा, जो पिंक बॉल से खेला जाएगा. इस मुकाबले में विराट कोहली दिग्गज सचिन तेंदुलकर का एक महारिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक कुल 81 शतक लगाए हैं, जिनमें से 29 शतक एशिया के बाहर बने हैं. यह आंकड़ा महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बराबर है. अगर कोहली इस सीरीज में एक और शतक जमाते हैं तो वो एशिया के बाहर सबसे ज्यादा सेंचुरी जमाने वाले एशियाई बल्लेबाज बन जाएंगे.
रोहित भी कर सकते हैं कमाल
विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा भी इस सूची में अपनी जगह मजबूत करने की ओर बढ़ रहे हैं. वह 18 शतक के साथ चौथे स्थान पर हैं. एक और शतक लगाकर राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, कुमार संगकारा, और सनथ जयसूर्या को पीछे छोड़ सकते हैं.
भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के हिसाब से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद अहम है. पहले मुकाबले में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से करारी शिकस्त दी थी. रोहित शर्मा और शुभमन गिल की गैरमौजूदगी के बावजूद टीम इंडिया ने दमदार प्रदर्शन किया था. दूसरे मैच में भी भारतीय टीम से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है.
एशिया के बाहर सबसे ज्यादा सेंचुरी जमाने वाले एशियाई बल्लेबाज
- विराट कोहली - 29 शतक
- सचिन तेंदुलकर - 29 शतक
- रोहित शर्मा - 18 शतक
- राहुल द्रविड़ - 18 शतक
- सौरव गांगुली - 18 शतक
- कुमार संगकारा - 18 शतक
- सनथ जयसूर्या - 18 शतक