menu-icon
India Daily

IND vs AUS 2nd Test: हार के बाद रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड, धोनी-विराट की बराबरी की

IND vs AUS 2nd Test: एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. बतौर टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा की यह लगातार चौथी हार थी. इस हार के बाद रोहित शर्मा ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड कर लिया.

IND vs AUS 2nd Test

IND vs AUS 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा है. बतौर टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा की यह लगातार चौथी हार है. इस मैच में भारत ने तीसरे दिन के खेल की शुरुआत 128/5 से की, लेकिन फिर भारतीय टीम सिर्फ 47 रन जोड़कर 36.5 ओवर में 175 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत की तरफ से नितीश कुमार रेड्डी ने 42 रन बनाकर कुछ संघर्ष दिखाया, लेकिन बाकी बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही.

पैट कमिंस का शानदार प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने 5 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी को बुरी तरह झकझोर दिया. उनके बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत मेजबान टीम ने पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. 175 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी (10*) और उस्मान ख्वाजा (9*) ने महज 3.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. पर्थ में 295 रनों की हार के बाद यह जीत ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार वापसी साबित हुई.

एक और रिकॉर्ड में रोहित शर्मा का नाम

बता दे, इस हार के साथ रोहित शर्मा ने लगातार चार टेस्ट हारने वाले भारतीय कप्तानों की सूची में अपना नाम दर्ज करवा लिया. इस सूची में उनसे पहले दत्ता गायकवाड़ (1959), एमएस धोनी (2011, 2014) और विराट कोहली (2020-21) शामिल हैं. भारतीय कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा छह हार का रिकॉर्ड मंसूर अली खान पटौदी (1967-68) के नाम है, जबकि सचिन तेंदुलकर ने 1999 में पांच मैच गंवाए थे.

एडिलेड टेस्ट कुल 1,031 गेंदों तक चला, जो इसे ऑस्ट्रेलिया में सबसे छोटे टेस्ट मैचों में से एक बनाता है. खेली गई गेंदों की संख्या के मामले में यह चौथे स्थान पर है. सबसे छोटा टेस्ट 1932 में मेलबर्न में खेला गया था, जिसमें केवल 656 गेंदें फेंकी गई थीं.