IND vs AFG: भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच होने वाले पहले टी20 मैच में विराट कोहली नहीं खेलेंगे. वे दूसरे और तीसरे टी20 के लिए उपलब्ध रहेंगे. पहला मैच 11 जनवरी को मोहली में खेला जाना है. कप्तान रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करेंगे, जबकि शुभमन गिल कोहली की गैरमौजूदगी में नंबर-3 पर बैटिंग करेंगे.
टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने मैच से एक दिन पहले इसकी जानकारी दी. राहुल द्रविड़ ने बताया कि विराट कोहली निजी कारणों से पहले टी20 मैच में नहीं खेल पाएंगे. हालांकि वो दूसरे और तीसरे टी20 मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे. विराट कोहली टी20 वर्ल्ड के बाद पहली इस फॉर्मेट में नहीं खेला है. एडिलेड में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में कोहली ने अर्धशतक जमाया था लेकिन टीम इंडिया वो मैच हार गई थी.
ईशान किशन के सवाल पर राहुल द्रविड ने कहा कि ईशान किशन ने क्रिकेट से ब्रेक लिया है और वे अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. यही वजह है कि उन्हें नहीं चुना गया. अय्यर पर कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं कोच ने अय्यर पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की अफवाहों पर खारिज किया. उन्होंने कहा कि टीम में उनकी जगह नहीं बन रही थी इसलिए चयन नहीं हुआ.
टी-20 वर्ल्ड कप के पहले भारत को 3 ही मैच मिल रहे हैं. इस सीरीज के बाद इंग्लैंड 5 टेस्ट खेलने भारत आ रही है. इसके बाद आईपीएल खेला जाएगा. टूर्नामेंट के ठीक बाद एक जून से ही वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी-20 वर्ल्ड कप भी शुरू हो जाएगा. इसका शेड्यूल ICC ने शुक्रवार, 5 जनवरी को ही जारी किया था.
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार.