menu-icon
India Daily

IND vs AFG: इंदौर के होल्कर स्टेडियम में विराट कोहली की वापसी का क्रेज, गले लगाने के लिए फैन ने लांघी हदें

IND vs AFG: विराट कोहली 14 महीने बाद टी20 मैच खेलने वापस आए तो इंदौर के फैंस खुशी से झूम उठे! एक फैन तो इतना उत्साहित हुआ कि मैदान में घुसकर कोहली को गले लगा लिया!

auth-image
Edited By: Antriksh Singh
Virat Kohli

IND vs AFG: भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस के लिए 14 जनवरी का दिन शानदार रहा. जब विराट कोहली और रोहित शर्मा को एक साथ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में देखा गया. हालांकि रोहित लगातार दूसरी बार जीरो पर आउट हुए. लेकिन विराट ने कुछ अच्छे रन बनाए. 

कोहली के लिए फैंस ने लांघी हदें

विराट कोहली 14 महीने बाद टी20 मैच खेलने वापस आए तो इंदौर के फैंस खुशी से झूम उठे! एक फैन तो इतना उत्साहित हुआ कि मैदान में घुसकर कोहली को गले लगा लिया!

कोहली इस साल जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. उनकी नजर 173 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगान टीम पर थी. गुलबदीन नायब की धमाकेदार 57 रनों की पारी के बावजूद आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह के बेहतरीन प्रदर्शन और टीम हैट्रिक की बदौलत अफगानिस्तान 172 रन पर ऑलआउट हो गया.

कोहली, कोहली के नारों से गूंजा स्टेडियम

इस दौरान ही एक फैन मैदान में घुसकर कोहली को गले लगाने आ गया, जिससे पूरा स्टेडियम हिल गया!

पूरे मैच में स्टेडियम "कोहली, कोहली" के नारों से गूंजता रहा. कोहली भी कमाल की फॉर्म में दिखे, सिर्फ 16 गेंदों में 5 चौकों के साथ 29 रन बनाए, हालांकि थोड़ी तेजी में खेलने के चक्कर में आउट हो गए.

टी20 वर्ल्ड कप है असल टारगेट

14 महीने बाद छोटे फॉर्मेट में लौटे विराट का मकसद साफ था - टी20 विश्व कप 2024 टीम में जगह बनाना. वो और रोहित शर्मा, दोनों ही जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले इस बड़े टूर्नामेंट में जाना चाहते हैं. पहले मोहाली वाले मैच में विराट निजी कारणों से नहीं खेल पाए थे.

इस बार उनकी वापसी तिलक वर्मा की जगह हुई. भारत ने इस मुकाबले में अफगानिस्तान द्वारा 173 रनों का टारगेट 15.4 ओवर में हासिल कर लिया. इस दौरान यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे के तेज अर्धशतक देखने के लिए मिले.